Monday, December 23, 2024
HomeऑटोVida V1 Pro vs OLA S1 Pro: किस Electric Scooter में ज्यादा...

Vida V1 Pro vs OLA S1 Pro: किस Electric Scooter में ज्यादा रेंज के साथ मिलते हैं स्मार्ट फीचर्स, यहां जानें पूरा कंपेरिजन

Date:

Related stories

Vida V1 Pro vs OLA S1 Pro: देश में पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों ने टू-व्हीलर्स वालों को काफी प्रभावित किया है। ऐसे में काफी लोगों ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की तरफ रुख किया है। आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काम का साबित हो सकता है। हम इसमें दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों विदा वी 1 प्रो और ओला एस1 प्रो (Vida V1 Pro vs OLA S1 Pro) के फीचर्स में कंपेरिजन करेंगे। इससे आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आसानी हो सकती है।

Vida V1 Pro की खूबियां

विदा कंपनी का Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारी खास खूबियों से लैस है। इस स्कूटर का लुक फ्यूचरस्टिक है। इसमें एपरॉन माउंटेड एलईडी हैडलैंप दी गई है। टर्न इंडीकेटर के साथ स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। इस स्कूटर में 3.94kwh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है। ये 165KM की रेंज का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 80KM की है। ये स्कूटर 3.2 सेकेंड में ही 40KM की रफ्तार हासिल कर लेता है। कंपनी का दावा है कि ये 65 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाता है। इसकी कीमत 125900 रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सVida V1 Pro
बैटरी 3.94kwh
रेंज165KM
टॉप स्पीड 80KM
40KM की स्पीड3.2 सेकेंड

OLA S1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ओला इलेक्ट्रिक के इस शानदार स्कूटर में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ट्विन पॉड हैडलाइट मिलता है। बॉडी कलर फ्रंट फेंडर मिलता है। कर्व साइड पैनल के साथ स्लीक एलईडी टेल लाइट्स मिलती है। स्कूटर के पीछे की तरफ एक्सटर्नल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये स्कूटर 181KM की रेंज का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 116KM और 2.9 सेकेंट में 40KM की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें हिल होल्ड और हाइपर मोड दिया गया है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 139999 रुपये है।

फीचर्सOLA S1 Pro
रेंज181KM
टॉप स्पीड116KM
बूट स्पेस36 लीटर
40KM की स्पीड2.9 सेकेंट

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories