Volkswagen ID.7: जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen अपनी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान कार ID.7 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी और एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 700 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी। ये इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट्स प्रो और प्रो एस में जल्द ही लॉन्च की जाएगी। इस सेडान कार को कंपनी ने वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2023 में पेश किया था। तो आइए जानते हैं इस कार की सभी स्पेसिफेकेशन के बारे में।
Volkswagen ID.7 की स्पेसिफिकेशन
Volkswagen ID.7 Pro
अपकमिंग Volkswagen ID.7 Pro सेडान कार को दो 77kWh और 82kWh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 617km (WLTP) की ड्राइविंग रेंज दे पाएगा।
Volkswagen ID.7 Pro
Volkswagen ID.7 Pro S मॉडल में Pro वेरिएंट के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस वाले मॉडल की बैटरी को एक बार चार्ज करने WLTP के अनुसार 700km तक का सफर आसानी से कर पाएगा। यह इलेक्ट्रिक कार 6 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
Volkswagen ID.7 के फीचर्स
Volkswagen ID.7 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्लीक ड्राइवर डिस्प्ले के साथ ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले दिया जा सकता है। सीट में मसाज ऑप्शन और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। इनके अलावा पैनोरमिक सनरूफ भी इसमें मिलेगी। इस कार को मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स आर्किटेक्चर (MEB) पर तैयार किया जाएगा।
Volkswagen ID.7 की लॉन्चिंग
Volkswagen ने इंडिया में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है और यह इलेक्ट्रिक सेडान कार इस साल में चीन और यूरोप और लॉन्च की जा सकती है। आपको बता दें कि इस कार के दोनों ही मॉडल में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: इन दमदार फीचर्स से महंगी गाड़ियों को ठेंगा दिखाएगी Tata Altroz CNG कार, खासियतों को देख खरीदने का करेगा मन