Monday, December 23, 2024
Homeऑटोधमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द आएगी Volvo C40 Recharge Electric Car, Mercedes...

धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द आएगी Volvo C40 Recharge Electric Car, Mercedes EQB और Kia EV6 से होगा मुकाबला

Date:

Related stories

Volvo C40 Recharge: भारत में कार निर्माता अब पहले से अधिक एडवांस तकनीक के साथ अपनी कारों को पेश कर रहे हैं। जहां एक ओर इलेक्ट्रिक कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों से आगे की तकनीक पर भी काम कर रही हैं। इसी बीच ऑटोमोबाइल सेक्टर का जाना-पहचाना नाम वोल्वो कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी।

कब आएगी Volvo C40 Recharge कार

बताया जा रहा है कि इस कार नाम Volvo C40 Recharge है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। खबरों की मानें तो ये कार साल के अंत तक बाजार में आ सकती है। वोल्वो की ये कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। बताया जा रहा है कि लग्जरी कार Volvo C40 Recharge को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

Volvo C40 Recharge के संभावित फीचर्स

Volvo C40 Recharge में 69kWh की बैटरी के साथ उतारा जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें लिथिअम ऑयन बैटरी दी जाएगी। इतनी क्षमता के साथ ये कार 402BHP की ताकत और 659nm का अधिकतम टॉर्क दिया जाएगा। यहां पर आपको बता दें कि वोल्वो की इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। वोल्वो का कार प्लांट बैंगलुरू में स्थित है, जहां पर इसे असेंबल किया जाएगा। वोल्वो की इस कार से पहले कंपनी की एक्ससी90 रीचार्ज को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि Volvo C40 Recharge को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। बताया जा रहा है कि वोल्वो इस कार के जरिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है।

इनसे होगा सीधा मुकाबला

Volvo C40 Recharge को भारत में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वोल्वो की इस लग्जरी कार को Mercedes EQB और Kia EV6 से सीधी टक्कर मिलेगी। वहीं, इस कार की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 60 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: 15000 से कम में खरीदें 49999 रुपये वाला Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा आपकी कर देगा बल्ले-बल्ले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories