Monday, December 23, 2024
Homeऑटो530KM की ड्राइविंग रेंज के साथ Volvo C40 Recharge EV हुई रिवील,...

530KM की ड्राइविंग रेंज के साथ Volvo C40 Recharge EV हुई रिवील, ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स और मिनटों में हो जाएगी फुल चार्ज

Date:

Related stories

Volvo C40 Recharge EV: ऑटो मार्केट में तहलका मचाने के लिए स्वीडन की दिग्गज कार कंपनी वोल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटा दिया है। आपको बता दें कि ईवी सेगमेंट में रिवील हुई इस कार का बेस्रबी से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने इस कार (Volvo C40 Recharge EV) को भारत में रिवील करके लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है। कंपनी ने इस कार को कूप स्टाइल स्लोपिंग डिजाइन दिया है। इसमें यूनिक रूफलाइन दी गई है। जानिए क्या है पूरी खबर।

Volvo C40 Recharge EV के फीचर्स

Volvo C40 Recharge EV में अपना सिग्नेचर स्टाइल थोर हैमर दिया है। एलईडी रनिंग टाइम डे लाइट्स, एलईडी हैडलैंप्स, वर्टिकली ओरिएंटेड एलईडी टेललाइट्स और रेडिएटर ग्रिल  दी गई है। कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट मॉड्यूल आक्ट्रैक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस कार को 6 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें क्सिट्रल व्हाइट पर्ल, फ्योज्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, ओनेक्स ब्लैक, क्लॉउड ब्लू और सेग ग्रीन रंग शामिल है। कंपनी ने इस कार में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 13 स्पीकर के साथ हरमन कार्डर म्यूजिक सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: KTM Electric Scooter में मिलेगी 100KM की रेंज, इन तूफानी स्पेक्स को जानकर Ola और Hero की उड़ी नींद!

Volvo C40 Recharge EV का पावरट्रेन

वोल्वो ने इस कार को दो ड्राइव वेरिएंट सिंगल मोटर RWD और डबल मोटर AWD ऑप्शन दिया है। इसकी डबल मोटर वेरिएंट 78KWH बैटरी पैक 420KM की रेंज मिलती है। ये 402bhp की ताकत और 660nm का टॉर्क देती है। वहीं, इसका E80 बैटरी पैक 530KM की रेंज देता है। ये सिर्फ 4.7 सेकेंड में ही 100KM रफ्तार हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 180KM प्रति घंटा है। इसके साथ ही इसमें 150KWH का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो कि इसकी बैटरी को 10 से 80 फीसदी सिर्फ 27 मिनट में ही चार्ज कर देता है। इसमें एडीएएस फीचर्स के साथ 360 डिग्री कैमरा, लेन कीपिंग एड, ड्राइवर अलर्ट के साथ इसमें 7 एयर बैग्स दिए गए हैं।

फीचर्सVolvo C40 Recharge EV
बैटरी78KWH
रेंज420KM
ताकत 402bhp
टॉर्क 660nm

Volvo C40 Recharge EV कब होगी लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू की जाएगी। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। इस कार का मुकाबला Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और BMW i4 से होगा।

ये भी पढ़ें: Oppo और Techno की धड़कन बढ़ाने जल्द आ रहा है वर्ल्ड स्लीमेस्ट फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 Ultra 5G, जानें कब होगा लॉन्च

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories