Mahindra XUV400 eSUV Special Edition: Mahindra & Mahindra ने हाल ही में अपनी XUV400 eSUV को लॉन्च किया था और कंपनी ने इसका एक नया एडिशन भी पेश किया है जिसे कंपनी ने नीलामी कर 1.75 करोड़ रुपये में बेचा है। इस कार की एकस शोरूम कीमत 16 लाख रुपये के करीब है। आपको बता दें आनंद महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन वाली कार की चाबी हैदराबाद के व्यक्ति करुणाकर कुंदावरम को दी। इन्होने की इस कार की सबसे ज्यादा बोली लगाई। तो आइये जानते है क्या है पूरा मामला?
XUV400 eSUV कार का स्पेशल एडिशन इसलिए बिका मंहगा
बता दें की इस 16 लाख रूपये वाली XUV400 eSUV के स्पेशल एडिशन वाली कार को 1.75 करोड़ रुपये में बेचने के पीछे कारण चैरिटी है। दरअसल इसको लेकर कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा का मकसद चैरिटी करने के लिए धन जुटाना है और इन रुपये का इस्तेमाल कंपनी महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विनर्स को देने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी भी उतनी ही धनराशि को भी दान करने के अपना योगदान देगी। बता दें कि इस नीलामी की शुरूआत 26 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी रात 12 बजे तक चली थी, जिसके बाद हैदराबाद के करुणाकर कुंदावरम नाम के व्यक्ति ने इस कार को खरीदा।
XUV400 eSUV स्पेशल एडिशन में दी गई है ये बैजिंग
कंपनी की इस स्पेशल एडिशन वाली कार को महिंद्रा के डिजाइन चीफ प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमज़िन दादू ने एक साथ मिलकर इस कार के डिजाइन तैयार किया है। इस कार को “रिमज़िम दादू एक्स बोस (Rimzin Dadu x Bose)” ब्रांडिंग दी गई है और यह ब्रांडिंग कार के इंटीरियर में भी देखी जा सकती है। इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर और 39.4 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि लंबी रेंज देता है।
ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।