Home ऑटो 75000 से कम कीमत वाली Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक में क्या...

75000 से कम कीमत वाली Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक में क्या है खास? खरीदने से पहले जरुर जानें

Ola Roadster X Electric Motorcycle में कई सारी खूबियां मिल रही हैं।

0
Ola Roadster X
Ola Roadster X

Ola Roadster X Electric Motorcycle : देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचकर इतिहास रचने वाली ओला कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी Roadster Series की तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया। जिसमें Ola Roadster, Ola Roadster X और Ola Roadster Pro जैसी तीन इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं। इस सीरीज की सबसे सस्ती बाइक Ola Roadster X Electric Motorcycle है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ola Roadster सीरीज का इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत

1-Ola Roadster की एक्स शोरुम कीमत 1,19,999 रुपये से लेकर 1,39,999 रुपये तक है।

2-Ola Roadster X की एक्स शोरुम कीमत 84,999 रुपये से लेकर 99,999 रुपये तक है।

3-Ola Roadster Pro की एक्सशोरुम कीमत 1,99,999 रुपये से लेकर 2,49,999 रुपये तक है।

Ola Roadster X Electric Motorcycle के बैटरी वेरियंट और रेंज

Ola Roadster X Electric Motorcycle की एक्स शोरुम कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये तक है। ये बाइक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh जैसे तीन बैटरी वेरियंट में आ रही है। अगर आप बढ़ती ईधन की कीमतों से परेशान हो चुके हैं तो Ola Roadster X Electric Motorcycle को खरीद सकते हैं। ये बाइक 24kmph की टॉप स्पीड देती है। ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बाइक को स्मार्ट बनाने के लिए इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स और 4.3 इंच की छोटी टचस्क्रीन दी जा रही है।

Ola Roadster X Electric Motorcycle में मिल रहा खास ऐप

Ola Roadster X Electric Motorcycle में ओला कंपनी की तरफ से MoveOS 5 सॉफ़्टवेयर दिया गया है। इतना ही नहीं ओला मैप्स में अब ग्रुप नेविगेशन की सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, ओला स्कूटरों पर AI-आधारित टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और क्रुट्रिम AI असिस्टेंट पेश किया जाएगा। इस बाइक में Combi Braking System (CBS) के साथ Disk Brakes दिए गए हैं। ये बाइक Sports, Normal और Eco जैसे मोड से लैस है। Ola Roadster X Electric Motorcycle को सेल के लिए साल 2025 तक उतारा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version