Home ऑटो TATA Nexon iCNG में क्या मिल सकता है यूनिक? यहां पढ़ें पूरी...

TATA Nexon iCNG में क्या मिल सकता है यूनिक? यहां पढ़ें पूरी डिटेल

TATA Nexon iCNG कार को अगले महीने लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है।

0
TATA Nexon
TATA Nexon

TATA Nexon iCNG: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार टाटा अगले महीने अपनी बेस्ट सेलिंग कार TATA Nexon को TATA Nexon iCNG वर्जन में पेश कर सकती है। ये गाड़ी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ही वर्जन में लॉन्च की जा चुकी है। अब इसके CNG वर्जन का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। Bharat Mobility Global Expo 2024 में Nexon iCNG कॉन्सेप्ट कार की झलक देखने को मिली थी। ये कार सीएनजी के साथ आने वाली देश की पहली टर्बो पेट्रोल कार India’s first turbo-petrol-powered CNG बताई जा रही है। यही खासियत इसे सबसे अलग बनाती है।

TATA Nexon iCNG में क्या मिल सकता है?

खबरों की मानें तो, Nexon iCNG एडवांस लो-एंड टॉर्क और रिफाइन्ड कैलिब्रेशन से किसी भी तरह के रास्ते पर दौड़ने के लिए बनाई जा सकती है। इस कार में Thermal Incident Safety, Micro Switch, 6-Point Cylinder Mounting Scheme, Single ECU, High Quality Materials जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

Tata Nexon CNG में दो सीएनजी सिलेंडर मिलने की उम्मीद है। इसका बूट स्पेस 230 लीटर का हो सकता है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की पूरी उम्मीद है। ये कार 13 लाख के आस-पास की शोरुम कीमत में उतारी जा सकती है।

Tata Nexon CNG के संभावित फीचर्स

फीचरTata Nexon CNG
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकते हैं।
पावर/टॉर्क100 bhp की पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क मिल सकती है।
बूट स्पेस230 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है।
इंजनदो CNG सिलिंडर के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
ट्रांसमिशनManual ट्रांसमिशन मिल सकता है।

Tata Nexon CNG कार में ये सभी संभावित खूबियां मिल सकती हैं। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत, लॉन्चिग और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version