Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोOla Electric की Swappable Battery के क्या-क्या होंगे फायदे? फटाफट जानें

Ola Electric की Swappable Battery के क्या-क्या होंगे फायदे? फटाफट जानें

Date:

Related stories

Krutrim AI ढेर सारी खूबियों के साथ जल्द कर सकता है बड़ा धमाका, क्या ChatGPT से कर पाएगा मुकाबला?

Krutrim AI: भारत समेत दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई...

Ola Electric Swappable Battery: देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ओला कंपनी का नाम आज हर जुबान पर है। यही वजह है कि, हर महीने बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ओला का नाम सबसे ऊपर आता है। वैसे तो मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने वाली कंपनियां है। लेकिन ओला का तोड़ फिलहाल किसी के पास नही है। अपनी इस उपलब्धि में ओला Ola Electric Swappable Battery का नाम जोड़ सकती है।

Ola Electric Swappable Battery का क्या होगा फायदा


अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों को एक बड़ी सौगात दे सकती है। खबरों की मानें तो ओला बहुत जल्द Ola Electric Swappable Battery स्कूटर लेकर आ रही है। इस स्कूटर की खासियत ये होगी कि, इसकी बैटरी को निकालकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कहीं भी बहुत ही आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इससे चार्जिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। रिमूवेबल बैटरी में इस समय सबसे आगे नाम हीरो के विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का है।


ऑटो मार्केट में चल रही खबरों की मानें तो, Ola Electric ने रिमूवेबल बैटरी के लिए डिजाइन पेटेंट करा लिया है। इसके साथ ही ये भी खबर आ रही है कि, ओला दो पहिया में अपना परचम लहराने के बाद तीन पहिया और चार पहिया वाहनों में भी एट्री करेगी। इसी प्लान को आगे रखते हुए वो बड़ा करने की सोच रही है। ओले का पास अभी S1 सीरीज में S1X, S1 Air, S1 Pro जैसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।

मार्केट का किंग बनने की तैयारी में ओला


स्वैपेबल बैटरी को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इसको लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है। आपको जानकार हैरानी होगी कि, ओला के पास मार्केट के 40 फीसदी का शेयर हैं। इसके साथ ही इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 70 हजार के आस-पास है। ओला जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए एथर, टीवीएस , हीरो और बजाज जैसी कंपनियां मार्कटे में मौजूद हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories