Home ऑटो Maruti Jimny अब तेरा क्या होगा? Mahindra Thar 5 डोर में सनरूफ...

Maruti Jimny अब तेरा क्या होगा? Mahindra Thar 5 डोर में सनरूफ और ये शानदार फीचर्स मिलने से मार्केट में कटेगा आतंक

0

Mahindra Thar 5 Door: देश की वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra अगले साल 2024 तक अपनी काफी मशहूर एसयूवी Thar को 5-डोर वर्जन में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। मीडिया में इस नई एसयूवी की कुछ नई स्पाई तस्वीरों सामने आई हैं। इसमें सिंगल पैनल सनरूफ दी जाएगी, जो इसके मौजूदा 3-डोर वर्जन में नहीं मिलती है। Mahindra Thar 5-डोर मौजूदा मॉडल के मुकाबले 300mm ज्याद लंबे व्हीलबेस के साथ मार्केट में दस्तक देगी और इस वजह इस एसयूवी का कैबिन पहले से ज्यादा बड़ा हो सकता है। लॉन्च होने के बाद Mahindra Thar-5 डोर का की टक्कर 5-डोर Maruti Suzuki Jimny से होगी।

ये भी पढ़ें: Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की हुई तगड़ी एंट्री, देखें क्या Ola और Ather को देता है टक्कर?

Mahindra Thar 5 डोर का पावरट्रेन

5-डोर Mahindra Thar मौजूदा 3-डोर वर्जन मॉडल वाला ही 2.2L डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 2.2L डीजल इंजन 200bhp की पावर और 370 से 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तो वहीं इसका 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 172bhp और 370Nm का पावर आऊटपुट देता है। Mahindra Thar 3-डोर एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स ट्रांसमिसन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ऑफ-रोडिंग के लिए इस एसयूवी में 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन का विकल्प भी मिलता है।

Mahindra Thar 5
Engine2.2L Diesel & 2.0L Turbo Petrol
Power & Torque200bhp/370 & 172bhp/370Nm &
TransmissionManual & Automatic
Drivetrain4X2 & 4X4
FeaturesUpdated touchscreen infotainment system with AdrenoX software, sunglass holder, front center armrest, multiple storage spaces

Mahindra Thar 5 डोर के फीचर्स

आगामी Mahindra Thar 5 डोर एसयूवी में AdrenoX सॉफ्टवेयर, सनग्लास होल्डर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, मल्टीपल स्टोरेज स्पेस के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इनके अलावा इस एसयूवी को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, मल्टी कलर इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Creta की हवा निकालने आ रही Honda की नई SUV Elevate, जानें कब होगी लॉन्च

Exit mobile version