Thursday, December 19, 2024
Homeऑटो8 लाख से कम में कौन सी गाड़ी है ज्यादा सुरक्षित Kia...

8 लाख से कम में कौन सी गाड़ी है ज्यादा सुरक्षित Kia Sonet Facelift या Mahindra XUV 3XO? खरीदने से पहले जरुर जानें

Date:

Related stories

Kia Sonet Facelift vs Mahindra XUV 3XO: साल का छठा महीना शुरु हो चुका है। इन 6 महीनों में देश में एक से बढ़कर एक गाड़ियां देसी और विदेशी कंपनियों ने लॉन्च की हैं। इस बीच ग्राहकों ने गाड़ियों को खूब खरीदा है। अगर आप भी किसी सस्ती लेकिन सुरक्षित कार को खरीदना का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कम कीमत में कौन सी हैचबैक कार आपके और आपके परिवार वालों के लिए अच्छी रहेगी तो बार साल 2024 में ही लॉन्च हुई किआ और महिन्द्रा कंपनी की Kia Sonet Facelift और Mahindra XUV 3XO पर जरुर नजर डालें। ये दोनों ही गाड़ियां 8 लाख के आस-पास की एक्स शोरुम कीमत में आती हैं। इन दोनों 5 सीटर कारों का लुक हो या फिर फीचर्स ग्राहक काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको इन्हीं के ही अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।

Mahindra XUV 3×0 की कीमत और सेफ्टी खासियत

Mahindra XUV 3×0 कार को 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ,1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्ट टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल का इंजन मिलता है जो कि, 18.06 से लेकर 21.2 kmpl का माइलेज दे सकता है। ये Petrol और CNG दोनों ही वेरियंट में आती है।

इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए आपको 6 airbags, Anti-lock Braking System EBD, 360 degree camera, Hill-hold assist, Vehicle Dynamics Control, Hill Descent Control, Traction Control System, Brake Disc Wiping and Electronic Stability Program जैसे खास और टिकाऊ फीचर्स मिलेंगे। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Kia Sonet Facelift की कीमत और खासियत

Kia Sonet Facelift हैचबैक कार 7.99 लाख से लेकर 15.69 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत सेफ्टी है। इसमें ADAS के साथ 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360-degree camera, digital driver display और advanced driving assistance technology (ADAS) मिलता है। इतना ही नहीं 10 ADAS और 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स किसी भी बड़े हादसे को रोकने में मदद करते हैं। Kia Sonet Facelift कार को भी सेफ्टी में 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

Kia Sonet Facelift और Mahindra XUV 3XO कार के फीचर्स में अंतर

फीचर Kia Sonet FaceliftMahindra XUV 3XO
इंजन 998 cc – 1493 cc का इंजन मिलता है।1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ,1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्ट टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है।
पावर/टॉर्क250 Nm – 115 Nm टॉर्क मिलती है और 81.8 – 118 bhp पावर मिलती है।
पहले इंजन की पावर 110bhp, दूसरे इंजन की पावर 131bhp और तीसरे इंजन की 117bhp की पावर दी गई है। ये 200 एनएम टॉर्क दे सकती है।
फ्यूल वेरियंटDiesel / Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है। Petrol और CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।
सीट5 सीटर कार है।5 सीटर कार है।
फ्यूल टैंक45 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।42 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।
बूट स्पेस 392 लीटर बूट स्पेस मिलता है।364 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल रहे हैं।6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल रहे हैं।
सेफ्टी फीचर्स6 Airbags (Standard), 360 Degree Camera, Electronic Stability Control और 10 ADAS जैसे 25 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।6 airbags, Anti-lock Braking System EBD, 360 degree camera, Hill-hold assist, Vehicle Dynamics Control, Hill Descent Control, Traction Control System, Brake Disc Wiping and Electronic Stability Program जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Kia Sonet Facelift और Mahindra XUV 3XO में क्या है अंतर?

Kia Sonet Facelift की कीमत Mahindra XUV 3XO से थोड़ी सी ज्यादा है लेकिन इनमें बहुत ही मामूली सा फर्क है। ऐसे में अगर आप किसी भी हैचबैक कार को खरीदते हैं तो आपको सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories