Monday, December 23, 2024
HomeऑटोTata Nexon EV Prime और Mahindra XUV400 में से कौन सी ईवी...

Tata Nexon EV Prime और Mahindra XUV400 में से कौन सी ईवी कार है ज्यादा दमदार? यहां देखें फुल कंपैरिजन

Date:

Related stories

Tata Nexon EV Prime vs Mahindra XUV400: आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है और नए एमिशन नॉर्म्स व बढ़ते पॉल्यूशन के कारण सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हिकल को लॉन्च कर रही हैं। दो पहिया से लेकर चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन तक मार्केट में बिकना शुरू हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए Tata Nexon EV Prime और Mahindra XUV400 का फुल कंपैरिजन लेकर आए हैं। चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में  धाक जमाने आ रही है Nissan X-Trail क्यूट कार, इन फीचर्स से फॉर्च्यूनर को देगी कांटे की टक्कर

Mahindra XUV400 की रेंज और स्पेसिफिकेशन

Mahindra XUV400 दो अलग-अलग वेरिएंट और बैटरी पैक के साथ आती है और इसके XUV400 EL वेरिएंट में 39.4 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। वहीं इसके XUV400 EC वेरिएंट में 34.5 kWh का बैटरी पैक आता है। ये दोनों बैटरी पैक क्रमश: 456 किलोमीटर और 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। Mahindra XUV400 में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 110kW (150PS) की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है।

Mahindra XUV400 में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ आता है, वहीं ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी इसमें आती है। इसके XUV400 EC 3.3 kw वाले वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और XUV400 EC 7.2 kw की कीमत 16.49 लाख रुपये और XUV400 EL 7.2 kw कीमत 18.99 लाख रुपये है।  

Tata Nexon EV की रेंज और स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon EV दो ऑप्शन में आती है। जिसमें इसके Max वेरिएंट में 40.5 kWh का बैटरी पैक आता है, वहीं इसके Prime वेरिएंट में 30.2 kWh का लिथियम-आयन बैटरी आता है। ये बैटरी पैक क्रमश: 437 किलोमीटर और 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। टाटा नेक्सन ईवी EV Max  की इलेक्ट्रिक मोटर 141.04 Bhp और EV Prime की मोटर 127.0 Bhp की पावर जेनरेट करती हैं।

Tata Nexon EV में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें  मल्टी मोड रिजन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, ज्वेल कंट्रोल नॉब और वायरलेस मोबाइल चार्जर सहित सात-इंच की टीएफटी डिस्प्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है। वहीं कनेक्टेड कार तकनीक के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एसी जैसे ढेर सारे फ़ीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं। Tata Nexon EV Max की कीमत 16.49 – 19.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। तो वहीं EV Prime की कीमत 14.99 – 17.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories