Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोBajaj Pulsar F250 या Suzuki Gixxer SF 250 में से कौन सी...

Bajaj Pulsar F250 या Suzuki Gixxer SF 250 में से कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Bajaj Pulsar F250 Vs Suzuki Gixxer SF 250: आज हम Bajaj Pulsar F250 और Suzuki Gixxer SF 250 के बीच एक फुल कंपैरिजन करने जा रहे हैं। अगर आप भी इनमें से कोई मोटरबाइक खरीदने प्लान कर रहे हैं, तो आप ये कंपैरिजन देख सकते हैं। क्योंकी बाइक की खरीदारी करने से पहले आपको ही फैसला करना है, कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

दोनों बाइक का डिज़ाइन

Pulsar F250 एक स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक के साथ आती है, जबकि Gixxer SF 250 का लुक sleek and aerodynamic वाला है। इसलिए इन दोनों बाइक का डिज़ाइन आपकी व्यक्तिगत पसंद हो सकती है।

दोनों बाइक के इंजन

दोनों मोटरसाइकिल 250cc इंजन से लैस हैं। Pulsar F250 में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी, 2 वाल्व, ऑयल कूल्ड, FI इंजन आता है, जबकि Gixxer SF 250 में 249.07 CC का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी, 2 वाल्व, ऑयल कूल्ड, FI इंजन इंजन दिया गया है। दोनों इंजन क्रमश: 24.5 PS की पावर के साथ में 21.5 Nm का टॉर्क और 26.5 PS की पावर के साथ में 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।

दोनों बाइक के फीचर्स

Gixxer SF 250 एक में एक सटीक हैंडलिंग के साथ राइड का अनुभव मिलता है इसके अलावा एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जैसे की फीचर्स से लैस है। तो Pulsar F250 में बेलेंस सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जो कि आरामदायक सवारी देने के लिए काफी अच्छा माना गया है। इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी हेडलाइट्स जैसी कई सारी व्यावहारिक सुविधाओं से लैस हैं।

निष्कर्ष

अब कुल मिलाकर कहा जाए तो Bajaj Pulsar F250 और Suzuki Gixxer SF 250 के बीच किसी मोटरसाइकिल का चुनाव करना एक अपनी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। अगर आप एडवांस सुविधाओं को ध्यान में रखकर पॉवर के साथ बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं, तो Gixxer SF 250 एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। वहीं अगर आप आरामदायक राइड चाहते हैं, तो Bajaj Pulsar F250 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories