Home ऑटो Hyundai Venue और Kia Sonet में से कौन सी SUV देती है...

Hyundai Venue और Kia Sonet में से कौन सी SUV देती है ज्यादा माइलेज? खरीदने से जरूर जान लें

0

Hyundai Venue vs Kia Sonet: अगर आप किसी कार को खरीदना चाह रहे हैं और हम आपको दो ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट कार। आपको पहले ही बता देते हैं कि यह दोनों 5 सीटर एसयूवी कार हैं। इसमें पहली कार Hyundai Venue है और दूसरी कार Kia Sonet है। आज हम इन दोनों कारों के बीच कंपेरिजन करने वाले हैं और देखेंगे इन दोनों कारों के स्पेसिपिकेशन व फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे मंहगी कार Bugatti Chiron हुई नीलाम, कीमत को देख अरबपतियों के भी छूटे पसीने

Hyundai Venue और Kia Sonet की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन

Hyundai Venue

Hyundai Venue की भारत में कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। भारत में यह कार E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे 16 वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के  साथ आती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1493cc तक का इंजन लगा है, जो 118.41 बीएचपी तक की पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस एसयूवी की माइलेज 23.4 kmpl है।

Specification Hyundai Venue Kia Sonet
Engine 1.0L to 1.5L 1.0L to 1.5L
Power 81.80bhp to 118.41bhp 98.63bhp to 118.41bhp
Torque 113.8Nm to 172Nm 172nm to 250nm
transmission Automatic & Manual Automatic & Manual
Siting Capacity 5 5
Body Type SUV SUV
Emission Norm BS-VI BS-VI

Kia Sonet

Kia Sonet भारत में HTX, GTX, DCT, IMT और HTE सहित कुल 23 वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस का का इंजन बहुत ही साइलेंट है। इस कार में 1.0 लीटर से लेकर 1.5 लीटर इंजन वाले ऑप्शन आते हैं। इसका 1.5 लीटर वाला इंजन 120PS की पीक पावर के साथ में 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में भी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version