Monday, December 23, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Fronx और Tata Nexon में किसका इंजन है ज्यादा पावरफुल,...

Maruti Suzuki Fronx और Tata Nexon में किसका इंजन है ज्यादा पावरफुल, खरीदने से पहले जरूर देख लें कंपैरिजन

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Fronx vs Tata Nexon: Maruti Suzuki ने कल यानी 24 अप्रैल को अपनी क्रॉसओवर SUV Fronx की कीमतों का खुलासा कर दिया है और ये एक 4 मीटर की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। लेकिन इसका मुकाबल Tata की Nexon एसयूवी कार से है और यह कार पिछले दो साल में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ऐसे में Tata Nexon कस्टमर्स को काफी पसंद आ रही है, तो वहीं Maruti Suzuki Fronx को भी अच्छी खासी बुकिंग मिल चुकी है। इसकी वजह से कस्टमर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो आज हम इन दोनों कारों के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। देखिए Maruti Suzuki Fronx और Tata Nexon एसयूवी के बीच कंपैरिजन।

ये भी पढ़ें: क्या वाकई में धाकड़ इंजन से Royal Enfield को चित करेगी Bajaj-Triumph बाइक? लुक देखते ही हो जाएगी मोहब्बत

दोनों कारों की स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Fronx में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.0 लीटर का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर वाला डुअल-जेट VVT पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके पहले इंजन में 5 स्पीड MT और 6 स्पीड AT का ऑप्शन मौजूद है। तो वहीं इसके दूसरे इंजन में 5 स्पीड MT या 5 स्पीड AMT का विकल्प रखा गया है।

Cars Maruti Suzuki Fronx Tata Nexon
Engine 1.0L Turbo Boosterjet & 1.2L Dual Jet, Dual VVT 1.2l Turbocharged Revotron Engine & 1.5l Turbocharged Revotorq Engine
Power 98.69bhp & 88.50Bhp 118.35bhp & 113.42bhp
Torque 147.6Nm & 113Nm 170Nm & 260Nm
Transmission 5-Speed MT & AMT 6-Speed MT & AMT
Fuel Type Petrol Petrol & Diesel
Mileage 21.79Kmpl 24.07 kmpl
Features 360 degree camera, telescopic steering, head-up display LED headlight, paddle shifters and side thorax and curtain bags, 9 inch infotainment system Power Steering, Anti Lock Braking System, Driver & Passenger Airbags, Automatic Climate Control, 7 inch infotainment system

बात करें देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon की तो यह दो इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो रिवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर रिवोटॉर्क डीजल इंजन के ऑप्शन उपलब्ध हैं। दोनों इंजन में 6 स्पीड MT और 6 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है।

दोनों कारों के फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx में एपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ आने वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, टेलीस्कॉपिक स्टीयरिंग, हेड-अप डिस्प्ले LED हेडलाइट, पैडल शिफ्टर्स व साइड थोरैक्स और कर्टेन बैग जैसे फीचर्स कई फीचर्स दिए गए हैं।

तो दूसरी तरफ Tata Nexon में वायर्ड कनेक्टिविटी के साथ एंड्रयाड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। इसके अलावा पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे की फीचर्स देखने को मिलते हैं।

दोनों कारों की कीमत

Maruti Suzuki Fronx की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट में जानें पर इसकी कीमत 13.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो जाती है। वहीं Tata Nexon की कीमत 7.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच है।

ये भी पढ़ें: सड़कों पर बवाल काटने आ रही Maruti Suzuki Jimny की कीमत हुई लीक, देख Mahindra Thar की बढ़ी टेंशन!

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories