Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोHero Splendor Plus बाइक से बेस्ट क्यों हैं ये 3 मोटर साइकिल?...

Hero Splendor Plus बाइक से बेस्ट क्यों हैं ये 3 मोटर साइकिल? खरीदने से पहले जानें फीचर्स और अंतर

Date:

Related stories

 Hero Splendor Plus: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. ये बाइक अपने बेस्ट माइलेज और मजबूत बॉडी के लिए जानी जाती है। Hero Splendor Plus हर महीने सबसे ज्यादा सेल करती है. इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 73,630 रुपए है। कई दशकों से ये लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन क्या आपको पता है? इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कुछ मोटर साइकिल मौजूद हैं. आज हम आपको Hero Splendor Plus बाइक के 3 बेहतरीन विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बाइक को टक्कर Bajaj Pulsar 125, Honda Shine 100 और TVS Radeon से मिलती है. ये तीनों ही बाइक्स  Hero Splendor Plus का अच्छा विकल्प हैं.

 Hero Splendor Plus के फीचर्स

hero splendor plus
hero splendor plus
फीचरHero Splendor Plus
इंजन97.2 cc का इंजन दिया गया है
माइलेज60 kmpl का माइलेज देती है।
पावर7.91 bhp @ 8000 rpm की पावर देती है।
टॉर्क8.05 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क देती है।
ब्रेकIBS/ Drum ब्रेक दिए गए हैं.
टॉप स्पीड87 kmph की टॉप स्पीड दे सकती है.
ट्रांसमिशन4 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं.
फ्यूल टैंक9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

Bajaj Pulsar 125 बाइक के फीचर्स और कीमत

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 80,416 से लेकर 94,138 रुपए तक है।

फीचरBajaj Pulsar 125
इंजन124.4 cc इंजन मिलता है.
टॉर्क10.8 Nm की टॉर्क देती है.
पावर11.8 PS पावर देती है.
माइलेज51.46 kmpl माइलेज दे सकती है.
ब्रेकDisc ब्रेक दिए गए हैं.
फ्यूल कैपेसिटी11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

Honda Shine 100 बाइक के फीचर्स और कीमत

Honda Shine 100

 64900 रुपए रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आती है।

फीचरHonda Shine 100
इंजन98.98 cc का इंजन मिलता है.
माइलेज68 kmpl का माइलेज देती है.
ट्रांसमिशन4 Speed Manual ट्रांसमिशन दिए गए हैं.
फ्यूल टैंक9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
ब्रेक्सDrum Brakes मिलते हैं.
टायरAlloy Wheels टायर दिए गए हैं.

TVS Radeon के फीचर्स और कीमत

 इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 72,861 रुपए है।

फीचरTVS Radeon
इंजन109.7 cc का इंजन मिलता है.
माइलेज65 kmpl का माइलेज देती है.
ट्रांसमिशन4 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं.
फ्यूल टैंक10 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है.
पावर8.08 bhp की पावर देती है.
टॉर्क8.7 Nm @ 4500 rpm टॉर्क देती है.
ब्रेकSBT/ Drum के ब्रेक मिलते हैं.

Hero Splendor Plus बाइक और Bajaj Pulsar 125, Honda Shine 100 और TVS Radeon के इन फीचर्स को देखने के बाद आपको अंतरों की जानकारी हो गई होगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories