Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोक्यों लेना Hyundai Venue जब मार्केट में मिल रहे 3 जबरदस्त विकल्प...

क्यों लेना Hyundai Venue जब मार्केट में मिल रहे 3 जबरदस्त विकल्प , फटाफटा जानें

Date:

Related stories

Hyundai Venue: दक्षिण कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार Hyundai की गाड़ियों को भारत में भी काफी खरीदा जाता है। Hyundai की सबसे ज्यादा अगर बिकने वाली गाड़ियों की बात होती है तो उसमें Hyundai Venue का नाम जरुर आता है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से ये एक गाड़ी है। इसकी वजह इसका खास लुक और फीचर्स हैं, जो कि ग्राहकों को इस गाड़ी की तरफ खींच लेते हैं। Hyundai Venue की एक्स शोरुम कीमत 7.94 लाख से लेकर 13.48 लाख तक है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी के भी 3 बेस्ट रिप्लेसमेंट हैं, इन तीनों गाड़ियों को इसका सबसे अच्छा प्रतिद्वंदी माना जाता है। ये गाड़ियां Citroen C3, Maruti Brezza और Tata Punch हैं। आज हम तीनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hyundai Venue के फीचर्स

Hyundai Venue
फीचर Hyundai Venue
इंजन 998 से लेकर 1493 cc तक का इंजन मिलता है।
पावर81.8 – 118.41 bhp पावर देती है।
टॉर्क250 Nm – 172 Nm की टॉर्क देती है।
माइलेज23.4 kmpl का माइलेज देती है।
सीट5 Seater कार है।
फ्यूल वेरिंयंटPetrol / CNG फ्यूल वेरिंयंट के साथ आती है।
सेफ्टी रेटिंगसेफ्टी Ncap रेटिंग नहीं मिली हुई है।

Citroen C3 कार की कीमत और फीचर्स

Citroen C3 Aircross 4

Citroen C3 की एक्स शोरुम कीमत 6.16 से लेकर 9.08 रुपए तक है। ये गाड़ी अपने फीचर्स के लिए जानी जाती है।

फीचरCitroen C3
इंजन 1198 cc & 1199 cc का इंजन दिया गया है।
पावर 80.46 – 108.62 bhp की पावर देती है।
टॉर्क190 पर 205 N·m की टॉर्क देती है।
माइलेज19.3 kmpl का माइलेज दे सकती है।
फ्यूल वेरिंयंटPetrol फ्यूल वेरिंयंट के साथ आती है।
सेफ्टी रेटिंगNCAP की सेफ्टी रेटिंग में 0 मिला हुआ है।

Maruti Brezza की कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Brezza की एक्स शोरुम कीमत 9.55 लाख रुपए से लेकर 16.44 लाख के आस-पास है। ये गाड़ी भारत में खूब खरीदी जाती है।

फीचरMaruti Brezza
इंजन 1462 cc का इंजन दिया गया है।
पावर101.64bhp@6000rpm की पावर देती है।
टॉर्क136.8nm@4400rpm टॉर्क देती है।
माइलेज19.05 से लेकर 25.51 kmpl का माइलेज दे सकती है।
फ्यूल वेरियंटPetrol और CNG फ्यूल वेरियंट के साथ आती है।
ट्रांसमिशनManual & Automatic ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
सेफ्टी रेटिंग4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग प्राप्त है।

Tata Punch के फीचर्स और कीमत

Tata Punch कार 7.05 लाख से लेकर 11.93 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। ये गाड़ी बजट वाली कीमत में 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग देने वाली गाड़ी है।

फीचरTata Punch
इंजन1199 cc का इंजन मिलता है।
पावर/ टॉर्क86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क देती है।
माइलेज18.8 से लेकर 26.99 kmpl का माइलेज दे सकती है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & CNG दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशन5 Manual और Automatic ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
सेफ्टी रेटिंग5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

Citroen C3, Maruti Brezza और Tata Punch ये तीनों ही गाड़ियां Hyundai Venue को सीधी टक्कर देती हैं। इन गाड़ियों के फीचर्स से इनकी खूबियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories