Home ऑटो क्या माइलेज और सेफ्टी में Bajaj Pulsar N150 दे पाएगी TVS Apache...

क्या माइलेज और सेफ्टी में Bajaj Pulsar N150 दे पाएगी TVS Apache RTR 160 को टक्कर? यहां जानें अंतर

Bajaj Pulsar N150 vs TVS Apache RTR 160: इन दोनों बाइक्स को खरीदने से पहले इनके अंतरों को जरुर जान लें।

0
Bajaj Pulsar N150 vs TVS Apache RTR 160
Bajaj Pulsar N150 vs TVS Apache RTR 160

Bajaj Pulsar N150 vs TVS Apache RTR 160: अगर आपको भी बाइक चलाने का बहुत ज्यादा शौक हैं और किसी किफायती और पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो, एक बार देश में सबसे ज्यादा बेहतरीन बाइक्स उतारने वाली Bajaj और TVS की Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 की इन दो बेहतरीन बाइक्स के अंतरों को जरुर जान लें। इससे आपको इनके फीचर्स को समझने में आसानी होगी। वहीं, कौन सी बाइक ज्यादा अच्छी है, इसके बारे में भी पता चल जाएगा।

Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 की कीमत, फीचर्स और माइलेज अंतर

Bajaj Pulsar N150 1,18,443 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आने वाली बाइक है। जो कि, 149.68 cc के इंजन के साथ 49 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, TVS Apache RTR 160 एक 1,19,985 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आने वाली शानदार बाइक है। जो कि, 159.7 cc के साथ 61 kmpl का माइलेज देती है। टीवीएस की बाइक थोड़ी सी कीमत में ज्यादा है। लेकिन बजाज की बाइक से अच्छा माइलेज देती है। चलिए इन दोनों खास स्पोर्ट्स बाइक के अन्य अंतरों को जानते हैँ।

Bajaj Pulsar N150 vs TVS Apache RTR 160 के फीचर्स अंतर

फीचर Bajaj Pulsar N150TVS Apache RTR 160
इंजन149.68 cc का इंजन मिलता है।159.7 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज49 kmpl का माइलेज देती है।61 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक14 litres का फ्यूल टैंक मिलता है।12 litres फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर14.3 bhp की पावर देती है।15.82 bhp @ 8750 rpm की पावर मिलती है।
टॉप115 Kmph की टॉप स्पीड है।107 से लेकर 114 km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
टॉर्क13.5 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क देती है।13.85 Nm @ 7000 rpm की टॉर्क दी गई है।
ब्रेकSingle Channel ABS के साथ Disc ब्रेक मिलते हैं।Single Channel ABS/ Disc ब्रेक मिलता है।
वारंटी5 Year/ 75000 Km वारंटी मिलती है।5 Year/ 60000 Km की वारंटी मिलती है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इस पर फोन कॉल के साथ नोटिफिकेशन मिलते हैं।SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है।

इन फीचर्स को देखने के बाद आपको Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 के फीचर्स के अंतरों की जानकारी हो गई ही। अब आप अपने बजट और पसंद से किसी को भी बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version