Monday, November 18, 2024
HomeऑटोMaruti Suzuki Wagon R CNG की सेल पर क्या आफत बनकर टूटेगी...

Maruti Suzuki Wagon R CNG की सेल पर क्या आफत बनकर टूटेगी Hyundai Exter CNG? जानें अंतर

Date:

Related stories

Hyundai Exter CNG vs Maruti Suzuki Wagon R CNG: दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने अपनी बेहद खास सस्ती और टिकाऊ कार Hyundai Exter को CNG वर्जन में उतार दिया है। ये कार S, SX और नाइट SX जैसे तीन वेरियंट में लॉन्च हुई है। इस नई CNG कार को 8.50 लाख रुपये से लेकर 9.38 लाख तक की कीमत में पेश किया गया है।

Hyundai Exter CNG vs Maruti Suzuki Wagon R CNG का मुकाबला

इस गाड़ी का मुकाबला Tata Punch CNG और Maruti Suzuki Wagon R CNG जैसी गाड़ियों से है। Maruti Wagon R LXI CNG मॉडल की कीमत 6.45 लाख से शुरु होती है। मारुति की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली और अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ियों में से एक कही जाती है। आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और इनके अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hyundai Exter CNG vs Maruti Suzuki Wagon R CNG के अंतर

फीचरHyundai Exter CNG aruti Suzuki Wagon R CNG
इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन , दो छोटे CNG सिलेंडर 30 लीटर CNG कैपेसिटी इंजन के साथ आती है।998 cc, 3 cylinder inline, 4 valves/cylinder, DOHC
का इंजन मिलता है।
पावर69bhp की पावर मिलती है।56 bhp power 5300 rpm की पावर मिलती है।
टॉर्क95.2Nm का टॉर्क देती है।82.1Nm @ 3400rpm टॉर्क देती है।
माइलेज27.1km/kg का माइलेज दे सकती है।34.05 kmplका माइलेज दे सकती है।
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।Manual – 5 Gears गियरबॉक्स मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स4-speakers, day-night IRVM, sunroof, rear defogger, rear parking camera, projector headlamps, tyre pressure monitoring, 15-inch dual-tone alloy wheels जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।1 star (Global NCAP) की रेटिंग मिलती है। सेफ्टी के लिए
2 Airbags (Driver, Front Passenger) फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Exter CNG और Maruti Suzuki Wagon R CNG की कीमत में फर्क है। Wagon R CNG का माइलेज Hyundai Exter CNG से ज्यादा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories