Bajaj-Triumph Upcoming Bike: 2017 में Bajaj और Triumph की पार्टनरशिप के बाद से दोनों कंपनियां मिलकर कई बाइक्स पर काम कर रही हैं। पिछले कुछ समय से इनकी 300CC और 600CC के सेगमेंट वाली मोटरसाइकिल को लेकर मीडिया में चर्चा चल रही है। लेकिन अब Bajaj और Triumph ने अपनी पार्टनरशिप में तैयार की पहली बाइक को ग्लोबली लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी की ये अपकमिंग बाइक इस साल 27 जून 2023 को लंदन में पेश की जाएगी और इस बाइक को भारत में पहले टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। तो देखिए कि इस अपकमिंग बाइक में क्या कुछ खास हो सकता है।
ये भी पढ़ें: सड़कों पर बवाल काटने आ रही Maruti Suzuki Jimny की कीमत हुई लीक, देख Mahindra Thar की बढ़ी टेंशन!
Bajaj और Triumph की स्पेसिफिकेशन
Bajaj और Triumph की इस अपकमिंग बाइक में 300CC से 400CC के बीच की क्षमता वाला पावरफुल लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो कि 35 bhp की पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस मोटरसाईकिल को Scrambler और Roadster के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का निर्माण बजाज के चाकन प्लांट में किया जा रहा है।
Bajaj और Triumph के फीचर्स
इसके अलावा Bajaj और Triumph की इस आने वाली बाइक में हाई टेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें इसके अगले और पिछले व्हिल में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS भी दिया जा सकता है। इसमें रेट्रो-लुक वाले इंडिकेटर्स और रियरव्यू मिरर के साथ में रिलेक्स्ड राइडिंग पोजिशन, सेमी डिजिल इंस्ट्रूमेंटेशन, ट्विन अपर्टन्ड एग्जॉस्ट पाइप और अपसाइड-डाउन फोर्क्स जैसे भी कई और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इस बाइक आने वाली मोटरबाइक में ट्रेडिशनल हैंडलबार के साथ में वाइजर, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, बजाज-ट्रायम्फ बाइक क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, एक रियर मोनो शॉक और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है। Bajaj और Triumph की इस अपकमिंग मोटरसाइकिल की टक्कर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, हंटर 350, मेटियर 350 जैसी बाइक से भी होगी।