Home ऑटो नया Bajaj Chetak Electric Scooter क्या Ola और Ather की सेल पर...

नया Bajaj Chetak Electric Scooter क्या Ola और Ather की सेल पर डालेगा असर? पढ़ें लीक अपडेट

नए Bajaj Chetak Electric Scooter में बहुत कुछ खास मिल सकता है। यहां देखें लीक फीचर्स।

0
Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak Electric Scooter: देश की सबसे पुरानी दो पहिया वाहन कंपनी Bajaj के स्कूटर अभी भी उतने ही पसंद किए जाते हैं , जितने दादा के जमाने में किए जाते थे। वक्त बदला तो कंपनी ने भी बदलाव के साथ मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को उतार दिया। इन Electric Scooter पर भी ग्राहकों का काफी प्यार देखने को मिल रहा है। अपने चाहने वालों के इसी बढ़ते प्यार और विश्वास को देखते हुए कंपनी Bajaj Chetak Electric Scooter का नया अपग्रेड वर्जन लेकर आ रही है।

Bajaj Chetak Electric Scooter में क्या मिल सकता है?

ये अन्य स्कूटर के मुकाबले किफायती कीमत में आएगा। इस स्कूटर की लॉन्चिग का लोगों को काफी इंतजार है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे अगले साल 2025 में पेश कर सकती है। इस स्कूटर में Physical button slot, monochrome display और glove box जैसी खूबियां मिल सकती हैं। बजाज चेतक देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ऐसे में कंपनी और ग्राहक इन दोनों को एक-दूसरे से काफी उम्मीदें।

नए Bajaj Chetak Electric Scooter के संभावित फीचर्स

फीचरBajaj Chetak Electric Scooter
बैटरी3.2kWh बैटरी / 2.9kWh बैटरी मिल सकती है।
रेंज 113 किलोमीटर/ 126km किमी की रेंज मिल सकती है।
टॉप स्पीड63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल सकती है।
मोडइको राइडिंग मोड मिल सकता है।

नए Bajaj Chetak Electric Scooter को लेकर कंपनी ने ज्यादा जानकारी तो नही दीं है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि, Ola और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से इसका मुकाबला होगा। ऐसे में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले Ola और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल पर ये कितना असर डालता है। इस पर सभी की नजर रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version