Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोHarley-Davidson X440 के गिरे दाम क्या Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक के...

Harley-Davidson X440 के गिरे दाम क्या Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक के लिए बनेंगे मुसीबत? जानें फीचर्स और अंतर

Date:

Related stories

Harley Davidson X440 vs Royal Enfield Guerrilla 450: अमेरिकन कंपनी Harley-Davidson की बाइक्स खरीदने का ख्वाब हर बाइक लवर का होता है, लेकिन इनकी ज्यादा कीमत के चलते कभी-कभी ग्राहक इसे चाहकर भी नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब अपने इन्हीं ग्राहकों के लिए कंपनी ने 15 अगस्त तक के लिए एक विशेष ऑफर निकाला है। खबरों की मानें तो इस ऑफर के तहत इस बाइक को 15000 तक सस्ता खरीदा जा सकता है।

Harley Davidson X440 के गिरे दाम क्या Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक पर डालेंगे असर?

Harley-Davidson के मिड रेंज वाले Vivid वेरियंट पर पैसे कम किए गए हैं। ये बाइक अब 2.45 लाख की एक्स शोरुम कीमत में खरीदा जा सकेगी। लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित है। Harley Davidson X440 की गिरे दामों को लेकर कहा जा रहा है कि, ये हालहि में लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450 की सेल पर असर डाल सकती है। Harley-Davidson X440 का मुकाबला Royal Enfield Guerrilla 450 से हैं।

ऐसे में अब Davidson X440 की गिरे हुए दाम 2.39 लाख की एक्स शोरुम में आने वाली Guerrilla 450 पर कितना असर डालती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आज हम आपको Harley-Davidson X440 और Royal Enfield Guerrilla 450 के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Harley Davidson X440 और Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स में अंतर

फीचर Harley-Davidson X440Royal Enfield Guerrilla 450
इंजनऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 440cc इंजन मिलता है। 452cc, single-cylinder, liquid-cooled motor इंजन  मिलता है।
पावर/स्पीड30 bhp की पावर और 40 Nm टॉर्क देती है।
40bhp की पावर और 40Nm की टॉर्क के साथ आती है।
टायर17 से इंच 18 इंच के टायर मिलते हैं।17 इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
गियरबॉक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।169 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
खास फीचर्सMuscular fuel tank, round headlight, round speedo meter , wide handlebar, low body panels, USD front forks, dual-channel ABS, single disc twin shock, neutral footpegs जैसी खूबियों से लैस है। 4-inch TFT display और smartphone connectivity फीचर्स के साथ Round LED headlamp, integrated taillamp, turn indicators, upswept silencer, slim tail section, tubular grab handle जैसे फीचर्स मिलते हैं।
माइलेज35 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।29 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।
स्पीड135 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।170 kmph की टॉप स्पीड दे सकती हैं।

Harley Davidson X440 और Royal Enfield Guerrilla 450 के दामों और फीचर्स में बहुत ही मामूली सा फर्क है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories