TVS Electric Scooters and Bikes: आपका मन किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हिलर को खरीदने का है और आप इसको लेकर प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है। देश की 2 और 3 पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने आने वाले 18 महिनों को कर अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसको लेकर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने बताय है कि कंपनी आने वाले अगले 18 महीनों के अन्दर कई नए इलेक्ट्रिक वाहनो को पेश करेगी। तो आइए जानते हैं कि क्या है TVS का अगले 18 महिनों के लिए प्लान।
ये भी पढ़ें: AUTO EXPO 2023 में HYUNDAI और SWIFT & DZIRE (HYBRID)के साथ इन शानदार कारों की होगी मुंह दिखाई
ये है TVS का 18 महीनों का प्लान
बात करें कंपनी के प्लान की इसके तहत आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तो ये अपकमिंग ईवी TVS कंपनी के मौजूदा नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स TVS iQube से भी पावरफुल हो सकते हैं। बता दें कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4kW मोटर के साथ मार्केट में आता है। कंपनी के प्लान के अनुसार आने वाले नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 5kW से लेकर 25kW पावर आउटपुट के साथ लॉन्च व पेश किये जा सकते हैं। बता दें कि इस तिमाही में TVS iQube का एक नया ICE मॉडल लॉन्च कर सकती है।
कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी करेगी लॉन्च
इसके साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है आने वाले 18 महीनों में कंपनी टू-व्हीलर सेग्मेंट में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक टीवीएस के सीईओ ने स्वैपेबल/फिक्स्ड बैटरी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है कि आने वाले अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हिलर में बैटरी फिक्स्ड होगी या स्वैपेबल होगी। लेकिन कंपनी के सीईओ द्वारा आने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हिलर में स्वैपेबल/रिमूवेबल बैटरी आने संभावना को लेकर इंकार भी नहीं किया गया है।
टीवीएस मोटर के सीईओ राधाकृष्णन ने दावा किया कि कंपनी के अपकमिंग टू-व्हिलर्स “ग्राहकों को खुश” करेंगे। कंपनी का लक्ष्य हर तिमाही के बीच मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री को दोगुना करना है।
ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।