Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोअपने इस खास फीचर के दम पर जलवा बिखेर रही X-Oto Electric...

अपने इस खास फीचर के दम पर जलवा बिखेर रही X-Oto Electric Bike, सिंगल चार्ज पर देगी जबरदस्त रेंज

Date:

Related stories

Ola Electric Motorcycle: जल्द दस्तक देगी ओला की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक, Bhavish Aggarwal ने टीजर जारी कर बढ़ाई धड़कन

Ola Electric Motorcycle: भारत के ऑटो मार्केट में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुकी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला (Ola) अब एक बार फिर ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

X-Oto : इलेक्टट्रिक वाहनों की मांग ऑटो बाजार में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसें में कंपनीया नयी-नयी फीचर के साथ अपने इलेक्ट्रीक वाहनों को बाजार में उतारने का काम कर रही है। खबर है कि अमेरिकी बाजार में X-Oto नामक इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है जिसमें कई सारे अनोखे फीचर हैं जो उसे खास बनाते हैं। इसके अलावा इस तीन चक्के वाली बाइक में पेटेंट टिल्टिंग सिस्टम भी दिया गया है जो इसे 45 डिग्री तक झुका सकता है। 

कीमत के लिहाज है महंगा है X-Oto

खबरों की माने तो इस तीन चक्के वाले बाइक की कीमत सामान्य इलेक्ट्रिक बाइक से ज्यादा है। इसके महंगे होने की वजह इसका खास फीचर बताया जा रहा है। अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत  $7499 है जो कि भारतीय बाजार में लगभग 615292 रुपये हुआ। ऐसे में इसे खरीद पाना अभी सामान्य बात नहीं है।

X-OTO के खास फीचर्स 

खबरों की माने तो इसमें 4000W फ्रंट हब मोटर भी दिेए गए हैं जो इसके रफ्तार की विशेष ख्याल रखेंगे। वहीं खबरों की माने तो यह तीन पहियों वाली बाइक 72 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसी के साथ इस बाइक में 4.3kWh की बैटरी भी दी गई है जिसकी मदद से यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की दूरी तक का सफर तय कर सकेगा।

तीन पहिया बाइक चलाना है आसान

खबरों की माने तो इसे चलाना सामान्य बाइक की तुलना में ज्यादा आसान है। इसके साथ ही अमेरिका के कई हिस्सों में इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं अपने पेटेंट टिल्टिंग सिस्टम के बदौलत इसके दुर्घटनाग्रस्त होने के आसार भी कम हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories