Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोक्यूटनेस ही नहीं फीचर्स से भी लबालब है Yamaha Aerox 155 MotoGP...

क्यूटनेस ही नहीं फीचर्स से भी लबालब है Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter, लॉन्च होते ही छा गया

Date:

Related stories

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter: यामहा ने अपने बेहद जबरदस्त स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को भारत में Metallic Black Racing Blue Gray Vermillion और Silver जैसे 4 कलर्स में उतारा गया है।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter हुआ लॉन्च

इस खास तरह के दिखने वाले स्कूटर में 155 cc का Blue Core liquid-cooled engine equipped इंजन दिया गया है , जिसमें Variable Valve Actuation मिल रहा है। इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसे 1,48,300 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये इस स्कूटर की दिल्ली वाली एक्स शोरुम कीमत है।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter की खासियत


जो लोग रात में घूमते हैं, उनकी राइड को सेफ बनाने के लिए इसमें हेडलैंप की सुविधा दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है।इसमें सबसे खास फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल का दिया गया है। अगर राइडर का स्कूटर किसी भी वजह से फिसलता है तो ये उसे तुरंत ही रोक देगा। इसके अन्य खास फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें An LCD instrument cluster, Bluetooth connectivity, all-LED setup, 14-inch alloy wheels और dual channel ABS जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके खास लुक की बात करें तो इसमें स्पोर्टी फ्रंट एप्रन और नए ग्राफिक्स के साथ जोड़कर स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter के फीचर्स

फीचरYamaha Aerox 155 MotoGP Edition Scooter:
पावर8,000rpm पर 14.79bhp की पावर पावर देता है।
टार्क6,500rpm पर 13.9Nm टॉर्क देता है।
खासियतइसे 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल के साथ भी चलाया जा सकता है।
इंजन155 सीसी ब्लू कोर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
टायर14-inch alloy wheels दिए गए हैं।
ब्रेकdual channel ABS चैनल की सुविधा के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कनेक्टिविटीAn LCD instrument cluster, Bluetooth connectivity

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here