Home ऑटो Aprilia SXR 160 से टकराने आया Yamaha का Aerox 155 स्कूटर, माइलेज-स्पीड...

Aprilia SXR 160 से टकराने आया Yamaha का Aerox 155 स्कूटर, माइलेज-स्पीड को देख हो जाएंगे फिदा

0

Yamaha Aerox 155: India Yamaha Motor ने देश में अपना मैक्सी-स्पोर्ट्स Aerox 155 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह इस स्कूटर का अपडेटेड वर्जन है और इस सेंगमेंट में यह पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) को दिया गया है। ये स्कूटर नई कलर स्कीम के साथ नए कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मैटेलिक सिल्वर में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में अगले व्हिल में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ में ड्रम ब्रेक के साथ इसमें सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वाला फीचर भी दिया गया है। तो देखिए इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: नए नवेले OnePlus Nord Buds CE TWS को मुफ्त में पाने का छप्परफाड़ ऑफर,ऐसे उठाएं लाभ

Yamaha Aerox 155 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस अपडेटेड Yamaha Aerox 155 स्कूटर में कंपनी ने सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 155cc का इंजन दिया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 14.79 bhp और 13.9 Nm का पीक टॉर्क है। यह इंजन CVT ट्रांसमिशन के लैस है। यह स्कूटर का इंजन OBD-2 मानक के अनुरूप दिया गया है जो कि E20 फ्यूल यानी 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल के साथ चल सकता है। इसके अलावा यामाहा का इस स्कूटर में वाल्व एक्चुएशन (VVA) टेक्नोलॉजी दी गई है।

Scooter Yamaha Aerox 155
Engine 155 cc Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
Max Power 15 PS
Max Torque Torque13.9 Nm
Fuel Capacity 5.5 L
Mileage (City) 48.62 kmpl
Front & Rear Brake Disk & Drum

 

Yamaha Aerox 155 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइविंग के दौरान झटकों से राहत के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन स्प्रिंग-लोडेड रियर एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रैक दिया गया है। इसमें सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है। इनके अलावा कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई सारे और भी फीचर्स दिए हैं।

Yamaha Aerox 155 की कीमत

Yamaha Aerox 155  लेटेस्ट एडिशन स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये, दिल्ली लगभग है। वहीं कंपनी ने इस मॉडल के MotoGP वर्जन को बंद कर दिया है। इस स्कूटर का मुकाबला Aprilia SXR 160 से है।

Exit mobile version