Home ऑटो पहाड़ों पर घोड़े से भी तेज दौड़ेगी Yamaha की FZS-FI V4 Deluxe...

पहाड़ों पर घोड़े से भी तेज दौड़ेगी Yamaha की FZS-FI V4 Deluxe बाइक, लुक देख हो जाएंगे फिदा

0

Yamaha FZS-FI V4 Deluxe: Yamaha Motor ने आज देश में अपनी चार 150 सीसी सेगमेंट की बाइक्स यामाहा आर15 एम (Yamaha R15 M), यामाहा एमटी 15 (Yamaha MT 15), यामाहा एफजेड एक्स (Yamaha FZ X) और यामाहा एफजेड एस एफआई (Yamaha FZ-S FI) के अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये चारों बाइक पहले ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं और अब यामाहा ने इन चारों मोटरसाइकिल को अपडेट कर पेश किया है।  लेकिन हम आपको आज इनमें से एक बाइक Yamaha FZS-FI v4 Deluxe बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं और जानेंगे कि क्या कुछ खास है इस बाइक में।

ये भी पढ़ें: मार्केट में धूम मचाने आ रही है नए लुक के साथ TVS की Apache RR 310 बाइक, लुक देख मुंह से निकलेगा “उफ्फ क्या बाइक है”

Yamaha FZS-FI V4 Deluxe में मिलने वाले फीचर्स

Yamaha FZS-FI v4 Deluxe मॉडल में एलईडी फ्लैश के साथ एक ब्रांड-न्यू हेडलाइट डिजाइन और ब्लूटूथ इनबिल्ट वाई भी आता है। इनके अलावा इस बाइक में मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। अगले व्हिल में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, टायर-हगिंग रियर मडगार्ड और लोअर इंजन गार्ड के साथ में सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स देये गए हैं।

Engine Type 155CC, Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve
Power9.1 kW (12.4PS) / 7,250 r/min
Maximum torque 13.3 N.m (1.4 kg f.m) / 5,500 r/min
Brake type (Front)Disc Brake(282mm)
Brake type (Rear)Disc Brake(220mm)
Fuel tank capacity 13 L
Speedometer Digital
ABS xABS Single Channel ABS
Mileage46Kmph

Yamaha FZS-FI V4 Deluxe की कीमत

Yamaha FZS-FI v4 Deluxe बाइक की कीमत दिल्ली में 127400 रुपये एक्स शोरुम है और यह बाइक तीन कलर ऑप्शन मैटलिक ग्रे, मजेस्टी रेड और मेटलिक ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक में 149 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 12.4Bhp की पीक पावर के साथ में 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट देता है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version