Monday, December 23, 2024
HomeऑटोYamaha MT 15 V2: महज 21000 रुपये में आपकी हो जाएगी यामाहा...

Yamaha MT 15 V2: महज 21000 रुपये में आपकी हो जाएगी यामाहा की 155cc इंजन वाली धांसू बाइक, ताबड़तोड़ हो रही सेल

Date:

Related stories

Yamaha और TVS की इन बाइक्स ने कार के फीचर से उड़ाया गर्दा, देखते ही बढ़ जाएगी धड़कन

अगर आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसमें कार में मिलने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर मिलता हो तो आप इन ऑप्शन्स में से अपनी सुविधानुसार बाइक चुन सकते हैं। इन वाहनों की लिस्ट में Yamaha की MT 15 V2, Yamaha R15 V4 और Kawasaki Ninja ZX-10R जैसी बाइक शामिल हैं।

Yamaha MT 15 V2: भारत में यामाहा के टू-व्हीलर्स काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप Yamaha कंपनी के टू-व्हीलर्स को पसंद करते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार खबर लाए है। अगर आप इन दिनों किसी बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप Yamaha MT 15 V2 बाइक को खरीद सकते हैं। ये बाइक अपने डिजाइन और लुक के साथ ही अपने फीचर्स की वजह से भी चर्चा में बनी हुई है। इस दमदार बाइक को आसानी से कम कीमत पर घर लेकर जाया जा सकता है। इस खबर में हम आपको आसान EMI स्कीम और डाउनपेमेंट की जानकारी दे रहे हैं।

Yamaha की MT 15 V2 बाइक का फाइनेंस प्लान

Yamaha की MT 15 V2 बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत दिल्ली, 165400 रुपये है। वहीं, इस बाइक के ऑन रोड आने पर कीमत बढ़कर 190103 रुपये हो जाती है। मगर आप इस बाइक को सिर्फ 21000 रपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

इतना लेना होगा लोन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Yamaha की इस बाइक को फाइनेंस कराने के लिए आपको 169103 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन पर 9.7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज देना होगा। लोन मिलने के बाद आपको 21000 रपये की डाउनपेमेंट देनी होगी। इसके बाद आपको 3 साल तक के लिए हर महीने 4433 रुपये EMI देनी होगी।

Yamaha की MT 15 V2 बाइक के फीचर्स

Yamaha की MT 15 V2 धांसू बाइक में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसका इंजन भी काफी शानदार है। बाइक में एक 155cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 18.4bhp की पावर पैदा करता है। इसमें 14.1एनएम का टॉर्क दिया गया है।आपको बता दें कि R15 और Aerox 155 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, लिक्विड-कूलिंग, स्लिपर क्लच और डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक का वजन 139 kg है। इसमे 10 लीटर का पेट्रोल इंजन फ्यूल टैंक दिया गया है।

Engine155 cc
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
Max Power18.4 bhp
Max Torque14.1nm
Kerb Weight139 Kg
Gears6 Speed
Mileage56.87 Kmpl
Fuel TypePetrol
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories