Home ऑटो लुक से ही नहीं फीचर्स से भी मालामाल है Yamaha Nmax 155...

लुक से ही नहीं फीचर्स से भी मालामाल है Yamaha Nmax 155 Scooter, देखते ही हार जाएंगे दिल

0

Yamaha Nmax 155 Scooter: देश की जानी मानी कंपनी Yamaha अपनी जबरदस्त बाइक और स्कूटर्स के लिए जानी जाती है। ग्राहक इस पर जमकर प्यार लुटाते हैं। अभी हालहि में कंपनी की तरफ से  Yamaha Nmax 155 Scooter में कुछ फीचर्स को अपडेट किया गया है। जिसके बाद ये पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है। इसके फीचर्स में बॉडी वर्क, एलईडी लाइटिंग जैसे बदलाव किए हैं। अभी इसे मलेशिया में पेश किया गया है। ये स्कूटर 155cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है। इसका लुक और काफी स्पोर्टी है। नए अपडेट में 6-स्पीड गियरबॉक्स से अलग सीवीटी गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस दमदार स्कूटर की कीमत 1.83 लाख रुपए से शुरू होती है। आपको बता दें, ग्राहकों में 150cc प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। इसीलिए ये स्कूटर सबका चहेता बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: किसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach S650 के फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Yamaha Nmax 155 Scooter के फीचर्स

फीचर्स Yamaha Nmax 155 Scooter
इंजन 155cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
गियरबॉक्स सीवीटी गियरबॉक्स
पावर-टार्क 15.3bhp की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क
सीट स्टेप्ड सीट
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईमेल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट
फ्यूल टैंक 7.1-लीटर ईंधन टैंक

Yamaha Nmax 155 Scooter में क्या है खास?

इस खास स्कूटर में ऐसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स है जो कि इसे अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे अलग बनाता है। इसमें एलसीडी स्क्रीन और एलईडी लाइटिंग  जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके एडवांस्ड और हाईटेक फीचर्स राइडिंग का एक्पीरियंस पहले से बेहतर और अच्छा बनाते हैं। इसका लुक ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसकी खासियत ये है कि ये ट्रैफिक लाइट में खुद बंद हो जाता है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Exit mobile version