Home ऑटो Yamaha R15 V4 और KTM RC 200 बाइक में किसके स्पेसिफिकेशन और...

Yamaha R15 V4 और KTM RC 200 बाइक में किसके स्पेसिफिकेशन और फीचर हैं दमदार, एक क्लिक में जानें बड़े अंतर

0

Yamaha R15 V4 vs KTM RC 200: भारतीय ऑटो मार्केट में कई स्पोर्ट्स बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप देख रहे हैं कोई  स्पोर्ट्स बाइक और कंफ्यूज हैं कि कौन सी बाइक आप अपने लिए खरीदें जो कि आपके बजट में आ जाएं तो आपके लिए हम दो स्पोर्ट्स बाइक के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। आज हम यहां दो बाइक यामाहा YZF-R15 v4 और केटीएम RC 200 के बीच में एक क्विक कंपैरिजन करने वाले हैं। इन दोनों मोटरसाइकिल का प्राइस लगभग बराबर ही है, तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: OLA और ATHER इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनौती देने KOMAKI LY PRO ELECTRIC SCOOTER हुआ लॉन्च, 160KM की रेंज के साथ मिल रहा बहुत कुछ खास

Yamaha R15 V4 और KTM RC 200 की स्पेसिफिकेशन

यामाहा आर15 वी4 में 155cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन आता है जो कि 18.4bhp की पावर और 14.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा यामाहा आर15 वी4 में ब्लूटूथ से लैस कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ में डुएल चैनल एबीएस, डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर दिया गया है। इसमें कई सारे अन्य मॉर्डन फीचर्स भी दिए गए हैं।

Model Yamaha R15 V4 KTM RC 200
Engine 155 cc Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve 199.5 cc Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine
Power 18.4 PS 25 PS
Torque 14.2 Nm 19.2 Nm
Transmission 6 Speed 6 Speed
Mileage 55.20 kmpl 35 kmpl

तो वहीं बात करें केटीए आरसी200 की तो इसमें 199.5CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 25PS की पावर के साथ में 19.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 6 स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

Yamaha R15 V4 और KTM RC 200 की कीमत

यामाहा आर15 बाइक की दिल्ली में ऑनरोड कीमत 1.81 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये के बीच है। तो केटीएम आरसी 200 दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसका दिल्ली में एंट्री लेवल वेरिएंट 2.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है तो इसके टॉप जीपी एडीशन वेरिएंट की कीमत भी लगभग इसके समान।

ये भी पढ़ें: BAJAJ PULSAR 150 को 25000 से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का पूरा लाभ

Exit mobile version