Monday, December 23, 2024
HomeऑटोYamaha के तीन टायरों वाले Scooter ने लॉन्च होते ही ला दी...

Yamaha के तीन टायरों वाले Scooter ने लॉन्च होते ही ला दी सुनामी, लुक और फीचर्स ने ग्राहकों की करा दी बल्ले-बल्ले

Date:

Related stories

Yamaha Tricity Scooter: जानी मानी ऑटो कंपनी यामहा अपने एक से बढ़कर एक स्कूटर्स और बाइक्स को मार्केट में पेश करती रहती है। ग्राहक यामहा की अच्छी माइलेज और इंजन वाली बाइक्स को जमकर खरीदते हैं। आपको बता दें, यामहा स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में पेश करती रहती है। यामहा एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आयी है। यामहा ने अपने मोस्ट अवेटेड तीन पहियों के Yamaha Tricity Scooter को लॉन्च कर दिया है। यामहा ने नया ट्राइसिटी 125 (Tricity 125cc) और ट्राइसिटी 155 (Tricity 125cc) नाम से इन दो स्कूटर्स को पेश किया है। ये दोनों ही स्कूटर्स काफी पावरफुल स्कूटर्स हैं। जिनका ग्राहक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इन दोनों स्कूटर्स को जापान में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इन तीन टायरों वाले स्कूटर्स को मार्केट में अभी सेल के लिए नहीं उतारा गया है। चलिए आपको Yamaha Tricity Scooter के फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Yamaha Tricity Scooter के फीचर्स

इंजन 155cc इंजन 
पावर14.88bhp की पावर
टार्क 14Nm का टॉर्क 
टायर3
फ्रंटटेलीस्कोपिक और रियर में ड्यूल रियर शॉक्स 
ब्रेकDisc ब्रेक
टायर साइजफ्रंट में 14 इंच और रियर में 13 इंच के व्हील्स 
कीमत 3.10 लाख रुपये से लेकर 3.54 लाख रुपए तक
ऑपरेटवेरिएबल वाल्व एक्टिवेशन
फीचर्सएलईडी पोजिशन लैंप, बॉडी इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स, एक फ्लाईस्क्रीन, बूमरैंग-शेप्ड साइड फेयरिंग, फ्रंट फेंडर  व्हील, एर्गोनोमिक सीट्स, अपराइट हैंडलबार, बॉडी इंटीग्रेटेड पिलिन ग्रैब्रिल्स, एक बड़ा फुटबोर्ड, अंडर सीट लगेज कम्पार्टमेंट, फ्रंट स्टोरेज स्पेस, अंडर सीट फ्यूल टैंक फिलर , इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले 

Yamaha Tricity Scooter में क्या है खास?

इन दोनों ही स्कूटर्स को यूनिक लीनिंग मल्टी-व्हील (LMW) डिजाइन से बनाया गया है। इस स्कूटर में यूजर्स को एलईडी पोजिशन लैंप, बॉडी इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स, एक फ्लाईस्क्रीन, बूमरैंग-शेप्ड साइड फेयरिंग, फ्रंट फेंडर  व्हील, एर्गोनोमिक सीट्स, अपराइट हैंडलबार, बॉडी इंटीग्रेटेड पिलिन ग्रैब्रिल्स, एक बड़ा फुटबोर्ड, अंडर सीट लगेज कम्पार्टमेंट, फ्रंट स्टोरेज स्पेस, अंडर सीट फ्यूल टैंक फिलर , इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे फिलहाल भारत में अभी ट्राइसिटी 125 (Tricity 125cc) और ट्राइसिटी 155 (Tricity 125cc) की लॉन्चिग को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

ये भी पढ़ें:  15000 से कम में खरीदें 49999 रुपये वाला Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन, 200MP का कैमरा आपकी कर देगा बल्ले-बल्ले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories