Yezdi Adventure Bike : अगर आपको भी लॉन्ग ड्राइव पर बाइक से जाने का बहुत शौक है और आप पहाड़ों के उबड़ खाबड़ रास्तों पर बाइक को दौड़ाना पसंद करते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है बाइक लवर्स के इसी प्य़ार को देखते हुए देश की जानी-मानी बाइक कंपनी Yezdi अपनी Adventure Bike के लिए जानी जाती है। अगर आप भी Yezdi Adventure Bike के दीवाने हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि कंपनी ने अपनी इस जबरदस्त बाइक में कुछ बदलाव किए हैं। Jawa Yezdi ने अपनी इस बाइक को दो अलग-अलग रंगों में पेश किया है।इस बाइक को व्हाइटआउट रंग और बोल्ड ब्लैक शेड स्टील्थ दिया गया है। इसके साथ ही इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किए हैं। जिन्हें देखकर बाइक लवर्स दीवाने हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: MARUTI SUZUKI FRONX की हुई बल्ले-बल्ले, लॉन्चिग से पहले ही बुकिंग ने करा दी छप्परफाड़ कमाई
Yezdi Adventure Bike के फीचर्स
इंजन | 334 सीसी सिंगल-सिलेंड, लिक्विड-कूल्ड इंजन |
पावर | 29.8 bhp की पॉवर |
टार्क | 29.84 Nm का टार्क |
खास फीचर्स | स्लिपर क्लच, यूएसबी चार्जिंग और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स |
मोड | रोड, रेन और ऑफ-रोड जैसे तीन मोड्स |
कनेक्टिविटी | टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी |
कीमत | 2.15 लाख रुपये |
Yezdi Adventure Bike को क्यों खरीदें?
Yezdi Adventure और Scrambler दोनों ही बाइक्स पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ने वाली बाइक्स हैं, जो कि आपको जबरदस्त लुक के साथ काफी अच्छी स्पीड और माइलेज देती हैं। अगर आप किसी किसी नई स्पोर्ट्स बाइक की तालश में हैं तो आपके लिए Yezdi Adventure और Scrambler की बाइक्स बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: पहली बार IPHONE 14 पर मिल रही इतनी भारी छूट, देखते ही टूट पड़े लोग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।