Friday, November 22, 2024
HomeऑटोMahindra XUV700 और Tata New Safari के ये बड़े अंतर आपको जरूर...

Mahindra XUV700 और Tata New Safari के ये बड़े अंतर आपको जरूर जानने चाहिए, देखें पूरी कंपैरिजन

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Mahindra XUV700 vs Tata New Safari: देश में एसयूवी कारों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है और इस कारण कई कंपनियां अपनी नई-नई एसयूवी को भी लॉन्च कर रही हैं। इंडियन ऑटो मार्केट में काफी सारी एसयूवी कार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में आज हम दो एसयूवी कारों के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। इन दोनों कारों के नाम Mahindra XUV700 और Tata New Safari हैं। ये दोनों कारें अपने सेगमेंट मे लोगों के द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। इसके साथ ही हम इन दोनों कारों की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानेंगे पूरी डीटेल्स।

ये भी पढ़ें: Baleno के चाहने वालों पर आफत बनकर टूटी महंगाई, Maruti Suzuki ने दाम बढ़ाकर ग्राहकों का तोड़ा दिल

Mahindra XUV700 और Tata New Safari टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Mahindra XUV700 दो 2.0 लीटर पैट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले बात करें इसके 2.0लीटर वाले पैट्रोल इंजन की तो यह 200PS की पावर के साथ में 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी आता है। वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल 197.13bhp और 380Nm का पावर आउटपुट देता है।

अब बात करते हैं Tata New Safari की तो इसमें केवल एक 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170PS की पावर के साथ में 350Nm का टॉरक जेनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है।

Model Mahindra XUV700 Tata New Safari
Engine 2.0L Petrol & 2.2L Petrol 2.0L Diesel
Power 200PS 170PS
Torque 380Nm 350Nm
Transmission 6-Speed AMT & Manaul 6-Speed AMT & Manaul
Mileage 17.19 kmpl 14.08 kmpl
Features Anti-Lock Braking System, Central Locking, Power Door Locks, Child Safety Locks, 4 Airbags, Adjustable Headlights, Fog Lights – Front, Power Adjustable Exterior Rear View Mirror, Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror, Tachometer, Electronic Multi-Tripmeter, Power Windows-Front & Rear, Air Conditioner, Adjustable Steering, 10.25 Inch Infotainment System With Android Auto & Apple CarPlay Anti-Lock Braking System, Central Locking, Power Door Locks, Child Safety Locks, Anti-Theft Alarm, 6 Airbags, Adjustable Headlights, Fog Lights – Front, Power Adjustable Exterior Rear View Mirror, Tachometer, Electronic Multi-Tripmeter, Leather Seats, Power Windows-Front, Power Windows-Rear, Air Conditioner, Heater, Adjustable Steering, Automatic Climate Control, Air Quality Control, Low Fuel Warning Light

 

Mahindra XUV700 और Tata New Safari की कीमत

अगर बात की जाए दोनो एसयूवी कारों की कीमत की तो Mahindra XUV700 दिल्ली में 13.45 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत से लेकर 25.48 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो वहीं Tata Safari की दिल्ली में कीमत 15.65 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 25.02 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।

ये भी पढ़ें: Maruti, Tata और Honda समेत कई कंपनियों लॉन्च करने जा रही धाकड़ कारे, खासियतें देख खरीदने का करेगा मन

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories