Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को धीरे-धीरे बढ़ावा मिल रहा है। इस सिलसिले में सरकार के साथ कई कंपनियां भी खास ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। बीते काफी समय से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग में अच्छा उछाल देखा गया है। ऐसे में आपने कई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को देखा होगा, जो अपनी रेंज और अन्य खूबियों के दम पर काफी पॉपुलर हैं। मगर हम इस आर्टिकल में जिस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की बात कर रहे हैं, आपने ऐसी बाइक पहले कभी नहीं देखी होगी।
इंटरनेट पर वायरल हुई रिंग Electric Bike
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक की चर्चा हो रही है। रिंग इलेक्ट्रिक बाइक अपने अलग और खास डिजाइन की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें किरिंग इलेक्ट्रिक बाइक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग इंसान रिंग वाली इलेक्ट्रिक बाइक को चला रहा है। जानिए पूरी डिटेल।
Electric Bike की खूबियां
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो गुजरात के सूरत शहर का है। वीडियो में एक 65 साल का बुजुर्ग एक रिंग इलेक्ट्रिक बाइक पर सवारी कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस अनोखी बाइक को मैकेनिक नाथूभाई पटेल ने बनाया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी है कि ये रिंग के सहारे चलती है। खबरों में कहा जा रहा है कि इस बाइक को कबाड़ से तैयार किया गया है। अपने डिजाइन और लुक की वजह से बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये रिंग इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 45 से 50km का सफर तय कर सकती है। यूनिक बाइक बनाने वाले नाथूभाई पटेल ने कहा है हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ मुड़ना ही होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।