Home ऑटो Yulu Wynn Electric Scooter में दी गई है ऐसी खूबी कि जानकर...

Yulu Wynn Electric Scooter में दी गई है ऐसी खूबी कि जानकर उछल पड़ेंगे आप! लाजवाब फीचर्स और कीमत है 60000 से भी कम

0
Yulu Wynn Electric Scooter

Yulu Wynn Electric Scooter: इंडिया की इलेक्ट्रिक मार्केट में कई कंपनियां अपने पुराने मॉडलों को अपडेट करके उन्हें एक बार फिर से बाजार में पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग ने कंपनियों को और बेहतर फीचर्स के साथ ईवी वाहनों को उतारने के लिए मजबूर किया है। ऐसे में भारत की नामचीन इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक Yulu ने अपना एक जबरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Wynn नाम दिया गया है। जानिए क्या हैं इसकी विशेषता।

Yulu Wynn Electric Scooter को किसने बनाया 

आपको बता दें कि Yulu ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी मई 2023 से शुरू करेगी। इस स्कूटर का निर्माण CTL द्वारा किया गया है, जो कि बजाज ऑटो के अधीन वाली कंपनी है।

Yulu Wynn Electric Scooter की विशेषताएं

Yulu ने इसमें काफी दमदार फीचर्स दिए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे कीलैस बनाया है। कंपनी का दावा है कि इसे इंटेलीजेंस व्हीकल 2 तकनीक पर तैयार किया गया है। इसे आसानी से अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है। इस स्कूटर की स्पेशल खूबी है कि इसमें स्वैपेबल बैटरी दी गई है, इसकी बैटरी को पोर्टेबल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसकी बैटरी को घर पर भी चार्ज किया जा सकता है।

मॉडल Yulu Wynn Electric Scooter
Headlight LED
Motor Power 250 w
Charging Point Yes
Fuel Type Electric
Wheelbase 1200 mm
Brake Drum
Range 68 km
Max Speed 24.9 kmph
Transmission Automatic

Yulu Wynn Electric Scooter की कीमत

इसके अलावा आपको बता दें कि इसे स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इस स्कूटर को फिलहाल बैंगलुरु के लोग ही खरीद सकते हैं। कंपनी जल्द ही बाकी शहरों में भी इसकी बिक्री करेगी। वहीं, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55555 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

Exit mobile version