Monday, December 23, 2024
Homeऑटोधूम मचा देगी Zontes ZT 500, 425 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के...

धूम मचा देगी Zontes ZT 500, 425 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ किया गया पेश, जानें कैसे हैं स्पेसिफिकेशन्स

Date:

Related stories

Zontes ZT 500: चीनी वाहन निर्माता कंपनी Zontes ने चीन में अपने नए स्कूटर Zontes ZT 500 को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को बेहद जबरदस्त लुक दिया है। इसका लुक आम स्कूटर्स से काफी अलग है। कंपनी ने इस बाइक को ट्विन पॉड हेडलाइट्स, एक बड़ी विंडस्क्रीन, एक स्टेप-अप सीट, एक स्प्लिट-स्टाइल फ्लोरबोर्ड और एक स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्रिल से इसकी डिजाइन को पूरा किया है। इसकी डिजाइन के साथ ही इसका इंजन भी बेहद दमदार है। इस बाइक की डिजाइन काफी हद तक Yamaha TMax जैसी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।

कैसा है Zontes ZT 500 का इंजन

बता दें कि इस स्कूटर में 491cc का इंजन दिया जा रहा है जो 46 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 53 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह Zontes 350 का अपग्रेड मॉडल है। Zontes 350 में 349cc का इंजन दिया गया था और इसमें 491cc का इंजन दिया गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इस स्कूटर में 17 लीटर फ्यूल स्टोर किया जा सकता है। इसे एक बार फुल करा लेने पर आप 425 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकते हैं।

Brand Zontes
Model Zontes ZT 500
Engine Displacement 491 cc
Max Power 46bhp
Max Torque 53Nm
Fuel Tan Capacity 17 Liters

Zontes ZT 500 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

बता दें कि Zontes ZT 500 स्कूटर में सुरक्षा के लिए टॉप नॉच ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। इसमें एक डबल डिस्क और जे.जुआन रेडियल ब्रेक कैलीपर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में डुअल चैनल एबीएस दिया जा रहा है जिसकी मदद से यह स्कूटर काफी सुरक्षित हो जाता है। इसके अलावा इस बाइक में 15 इंच के पहिये दिए गए हैं जो फ्रंट में 120/70 और 160/60 रियर टायर के साथ लगे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक सीधे तैर पर Yamaha TMax के लिए मुसीबत बन सकती है। Zontes ZT 500 की डिजाइन काफी हद तक Yamaha TMax जैसी है।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

Latest stories