2000 Note Update: पिछले साल आरबीआई ने 2000 के नोट बंद करने का आदेश दिया था। वहीं अब आरबीआई ने 2000 रूपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। अगर आपके पास भी 2000 रूपये का नोट है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए आपको बताते है कि आप कैसे अपने 2000 रूपये के नोट को एक्सचेंज करवा सकते है।
आरबीआई ने जारी किया नया अपडेट
आपको बता दें कि आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 के नोट को वापस लेना का ऐलान किया था। आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उस वक्त 2000 रूपये के करीब 3.56 लाख करोड़ नोट मार्केट में उपलब्ध थे। वहीं अब महज 7961 करोड़ नोट मार्केट में उपलब्ध है। आरबीआई ने कहा है कि अभी तक 2000 रूपये के नोट करीब 97.76 प्रतिशत वापस आ चुके है।
कैसे एक्सचेंज करें नोट
अगर आपके पास अभी भी 2000 रूपये का नोट मौजूद है तो आप आसानी से उस नोट को एक्सचेंज या जमा करवा सकते है। बता दें कि देश में कुल 19 आरबीआई ऑफिस है जहां आप अपना नोट एक्सचेंज करवा सकते है। आप चाहे तो पोस्ट के जरिए भी नोट को एक्सचेंज कर सकते है। मालूम हो कि आरबीआई ने 2016 में 2000 रुपये के बैंक नोट पेश किया था।
इन जगहों पर बदल सकते है नोट
अपने 2000 के नोट आप आरबीआई के इन कार्यालय में बदल सकते है। जिसमे अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।