7th Pay Commission: कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया की सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए खजाना खोल दिया है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में चल रही कांग्रेस की सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लेकर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार द्वारा लागू की गई 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 अगस्त से प्रभाव में आएंगी जिससे 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के तनख्वाह में वृद्धि हो सकेगी।
कर्नाटक सरकार ने खोला खजाना
कर्नाटक सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए खजाना खोल दिया है। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के लिए 7th Pay Commission की सिफारिशें लागू करने का फैसला लिया है जिसके लिए 17440 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यय होना है। कर्नाटक सरकार के इस ऐलान के बाद लाखों राज्य कर्मचारियों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उनके तनख्वाह में तगड़ा इजाफा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
कितना बढ़ सकेगा तनख्वाह?
कर्नाटक सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लेकर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष में तत्कालीन CM बसवराज बोम्मई ने कर्मचारियो को 17 फीसदी वेतन वृद्धि का तोहफा दिया था। अब ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि सिद्धारमैया सरकार इसमें 10.5 फीसदी की हाइक जोड़ कर कर्मचारियों के मूल वेतन में 27.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।
लंबे समय से हो रही मांग
कर्नाटक में सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की जा रही है। कर्मचारियों ने बीते दिनों अपी मांग को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल करने तक की धमकी दे डाली थी। हालाकि राज्य सरकार ने इससे पूर्व ही 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला ले लिया और कर्मचारियों की मांगे मान ली गईं।