Home ख़ास खबरें Adani Group के शेयर्स में फिर से बड़ी गिरावट, दुनिया के अमीरों...

Adani Group के शेयर्स में फिर से बड़ी गिरावट, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 23वें पायदान पर पहुंचे गौतम अडानी

0
Adani Group

Adani Group: भारत के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी मुसीबतों से घिरे हुए हैं। उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर कम होने की जगह लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। आज गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के शेयर्स में 7.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोलॉमिक जोन्स, अडानी विल्मर, अडानी पॉवर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयर्स में 5-5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा एसीसी कंपनी के शेयर्स में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर्स में आई गिरावट को देखते हुए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट को आधा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Adani Group ने इन कंपनियों के शेयरों को SBI के पास रखा गिरवी, निवेशकों में मचा हड़कंप

शेयर्स में आई इतनी गिरावट

CompanyPrevious Amount of Shares in RupeesToday’s Amount in Rupees
Adani Enterprises1846.951717.65
Adani Transmission1186.651127.35
Adani Ports and Special Economic Zones583.95553.70
Adani Wilmar435.90414.10
Adani Power164.20156.00
Adani Total Gas1255.401192.65
Adani Green Energy 724.25688.05
NDTV208.50198.10
Ambuja Cement360.80342.45
ACC1880.401823.15

रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट को किया आधा

अडानी ग्रुप ने लगातार शेयरों में हो रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट को आधा कर दिया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार अडानी ग्रुप अगले वित्तीय वर्ष के लिए 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ को टारगेट कर रहा है। कंपनी का ओरिजिनल टारगेट 40 प्रतिशत है। इस तरह देखा जाए तो ग्रुप ने रेवेन्यू ग्रोथ के लिए टारगेट को आधा कर दिया है।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 23वें नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी

बता दें कि गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अब वो अमीरों की लिस्ट में नंबर 23 पर आ गए हैं। वहीं भारत के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी 10 नंबर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version