Home ख़ास खबरें Stock Market में Sensex और Nifty में आया जबरदस्त उछाल, जानें क्या...

Stock Market में Sensex और Nifty में आया जबरदस्त उछाल, जानें क्या रहा अडानी की कंपनियों का हाल

0
Adani Group Share

Adani Group Share: आज कारोबारी हफ्ते का दूसरा दिन है और आज शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आज सेंसेक्स में 600.42 अंकों यानी 0.99 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 61032.26 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 158.95 अंकों यानी 0.89 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 17929.85 अंकों पर बंद हुआ। आज गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises के तीसरे तिमाही नतीजे घोषित किए गए जिसके बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।  

ये भी पढ़ें: Adani Group ने इन कंपनियों के शेयरों को SBI के पास रखा गिरवी, निवेशकों में मचा हड़कंप

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में बढ़त

बता दें कि मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तीसरे तिमाही नतीजे घोषित किए गए जिसमें कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने दिसंबर की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में उछाल देखने को मिला है। आज सुबह से ही अडानी एंटरप्राइजेज हरे निशान पर कारोबार कर रही है। बीते दिन शेयर बाजार बंद होते समय अडानी एंटरप्राइजेज की कीमत 1717.65 रुपए थी। आज सुबह बाजार खुलते समय यह कीमत 1735 रुपए रही। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार बंद होते समय अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमतों में 32.05 यानी 1.87 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जिसके बाद यह कीमत 1749.70 रुपए प्रति शेयर हो गई।

अडानी की कंपनियों का ये रहा हाल

CompanyPrevious Share Market Price in Rupees (Yesterday) Today Market Open onToday Market Closed PriceMarket Cap
Adani Eneterprises1717.65 17351749.701,95,812 Crore
ACC1823.1518251830.3034,236 Crore
Adani Ports and Special Economic Zone553.70551565.101,19,607 Crore
Adani Transmission1127.35107110711,25,755 Crore
Adani Wilmar414.10393.40393.4053,820 Crore
Adani Green Energy 688653653.651,08,989 Crore
Adani Total Gas1192.651133.051133.051,31,169 Crore
Ambuja Cement342.45344336.5067,998 Crore
Adani Power156148.20148.2060,168 Crore
NDTV198.10188.50188.201,277 Crore

इन शेयर्स में आई गिरावट

बता दें कि अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट भी देखने को मिल रही है। आज NDTV के शेयर्स में बाजार खुलते ही गिरावट दर्ज की गई जिसके कुछ ही समय बाद 5 फीसदी पर लोअर सर्किट लग गया जो बाजार बंद होने तक ज्यों का त्यों रहा। आज सुबह बाजार खुलते ही Adani Total Gas के शेयर्स में 5 प्रतिशत पर लोअर सर्किट लगा जो शाम तक लगा रहा। सुबह शेयर बाजार खुलते ही Adani Power पर भी 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा जो शाम तक जारी रहा। Adani Transmission का हाल भी अडानी पॉवर जैसा रहा। सुबह बाजार खुलते ही 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया जो शाम तक रहा। सुबह बाजार खुलते समय Adani Wilmar में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी जिसके कारण बाजार खुलने के कुछ समय बाद लोअर सर्किट लग गया। Adani Green Energy के शेयर्स में बाजार खुलते ही 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। Ambuja Cement की कीमतों में आज लगातार गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होते समय इस शेयर की कीमत में 1.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: नींद से लेकर धड़कनों तक का ध्यान रखने वाली ONEPLUS NORD SMART WATCH को सस्ते में खरीदनें का मौका, यहां से उठाएं लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version