Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरेंAdani-Hindenburg मामले में SC का बड़ा फैसला, SEBI की जांच को लेकर...

Adani-Hindenburg मामले में SC का बड़ा फैसला, SEBI की जांच को लेकर कोर्ट ने कही ये अहम बात

Date:

Related stories

UPS से लेकर OROP में संशोधन तक, जानें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के अंदर लिए गए सभी बड़े फैसले

Modi Government 100 Days: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी और पीएम मोदी समेत 65 से ज्यादा मंत्रियों ने 9 जून 2024 को पद व गोपनियता की शपथ ली थी।

India WPI Inflation: थोक महंगाई से हालात बेकाबू! खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने से बिगड़ा किचन का बजट; जानें डिटेल

India WPI Inflation: भारत के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों सब्जी की कीमत से लेकर खाद्य संबंधी अन्य सभी वस्तुओं के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। इसका प्रमुख कारम है महंगाई दर का तेजी से बढ़ना।

HDFC Bank ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! MCLR रिवाइज करने से महंगा हुआ लोग; जानें कैसे EMI पर पड़ेगा असर?

HDFC Bank: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में अपने कार्य प्रणाली की शुरुआत करने वाले देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

Punjab National Bank: PNB खाताधारक हो जाएं सावधान! ये अकाउंट हुए बंद, क्या आपके लिए भी है चिंता का विषय?

Punjab National Bank: देश के बड़े एवं प्रतिष्ठित बैंकिंग उपक्रमों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से खाताधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

घटना-दुर्घटना में वरदान साबित होगी PMSBY इंश्योरेंस पॉलिसी! पीड़ित को मिलेंगे इतने लाख रुपये; जानें बीमा से जुड़े डिटेल

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना का लक्ष्य घटना-दुर्घटना की चपेट में आने वाले परिवारों को मृत्यु या विकलांगता के लिए 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक का आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता कवर राशि प्रदान करना है।

Adani-Hindenburg Case: देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडानी के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा किए जा रहे जांच को लेकर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से मामले की सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया गया है कि सेबी की जांच सही दिशा में जा रही है और इसे पूरा करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में नवंबर 2023 में ही सुनवाई की थी जिसके बाद से कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। दरअसल अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी के फर्म पर शेयरों में व्यापक तौर पर हेरा-फेरी के आरोप लगाए थे जिस मामले में जनवरी 2023 से ही सुनवाई चल रही है।

Adani-Hindenburg मामले में SC का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी द्वारा की जा रही जांच को लेकर अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से फैसले में स्पष्टय किया गया है कि सेबी की जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई है। इस पूरे प्रकरण में कुल 24 मामलों पर जांच होनी थी जिसमें बचे 2 मामलों पर जांच के लिए 3 माह का वक्त दिया गया है। बता दें कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले में इस अहम फैसले को डीवाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय पीठ द्वारा सुनाया गया है।

अडानी समूह पर लगे थे गंभीर आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की ओर से 23 जनवरी 2023 के दिन एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इसको लेकर शेयर बाजार के साथ उद्योग जगत में हलचल देखने को मिला था। दरअसल हिंडनबर्ग द्वारा पेश की गई रिसर्च रिपोर्ट में बड़ा दावा करते हुए अडानी समूह द्वारा शेयरों में हेर-फेर के आरोप भी लगाए थे। इस रिपोर्ट में कुल 88 प्रश्नों को शामिल करते हुए हिंडनबर्ग की ओर से कहा गया था कि पिछले 3 सालों में अडानी समूह के शेयरों की कीमत बढ़ने से गौतम अडानी की संपत्ति एक अरब डॉलर से बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इसके अलावा हिंडनबर्ग द्वारा ये भी स्पष्ट किया गया था कि देश के अलावा मॉरीशस से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक जैसे टैक्स हेवन देशों में अदानी समूह की कई मुखौटा कंपनियां हैं जो कि भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग जैसे कृत्य में लिप्त हैं। इसके बाद से अडानी समूह के शेयर में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी और मामला तुल पकड़ता नजर आया था।

अडानी समूह की ओर से हिंडनबर्ग द्वारा पेश की गई रिसर्च रिपोर्ट को बेतुका बताया गया था और इसे समूह को बदनाम करने की साजिश करार दिया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories