Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसAdani Share Price: बाजार खुलते ही चढ़े अडानी के सारे स्टॉक्स, इन...

Adani Share Price: बाजार खुलते ही चढ़े अडानी के सारे स्टॉक्स, इन शेयरों में जबरदस्त वापसी

Date:

Related stories

Adani Share Price: आज नुकसान में खुले अडानी के 7 ग्रुप स्टॉक, इन शेयरों पर अपर सर्किट

Adani Share Price: अडानी ग्रुप के 7 ग्रुप स्टॉक आज नुकसान में खुले. लेकिन तीन शेयरों पर अपर सर्किट भी लगा।

Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज लगातार सातवें दिन बाजार खुलते ही अ़डानी के शेयर दौड़ने लगे। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही अडानी के 10 स्टॉकों में बढ़त देखा गया। हालांकि, जब बाजार खुला तो तीन-चार शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन कुछ मिनटों बाद ही सभी 10 स्टॉक्स में बढ़त दर्ज (Adani Share Price) किया गया।

इन शेयरों में जबरदस्त वापसी

आज यानि गुरुवार को अडानी समूह के 6 शेयर अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी पर बाजार खुलने के साथ ही अपार सर्किट लग गया। इसके साथ समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: SBI FD में निवेश करने के लिए सुनहरा मौका, इस शानदार स्कीम पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

यहां देखिए शुरुआती कारोबार (Adani Share Price)

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 2040.00 (0.06%)
अडानी ग्रीन 650.55 (5.00%)
अडानी पोर्ट्स 714.65 (0.26%)
अडानी पावर 196.05 (4.98%)
अडानी ट्रांसमिशन 860.85 (4.99%)
अडानी विल्मर 484.20 (5.00%)
अडानी टोटल गैस 904.95 (4.99%)
एसीसी 1890.35 (0.16%)
अंबुजा सीमेंट 393.00 (0.23%)
एनडीटीवी 253.15 (4.39%)

वहीं, आज कारोबार की शुरुआत होने के पहले से ऐसा संकेत मिल रहा था कि गुरुवार को बाजार स्थिर रह सकता है। एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी सुबह 05 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली तेजी में था. प्रो-ओपन सेशन की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.25 फीसदी तक की बढ़त में थे.

Latest stories