Anand Mahindra: ऑटो जगत दुनिया के प्रतिष्ठित चेहरे व महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ChatGPT-4o को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए एक आकर्षक वीडियो पोस्ट किया जिसमे एक छात्र शैक्षणिक उद्देश्य से चैट जीपीटी-40 का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है।
आनंद महिन्द्रा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि चैट जीपीटी-40 के रुप में हमें एक नई तकनीक का व्यापक दृश्य मिल सकता है जो हमें उत्पादकता में एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बनाएगी।
Anand Mahindra ने जारी किया वीडियो
महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो ChatGPT-4o को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं।
आनंद महिन्द्रा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “चैट जीपीटी-40, इसे मेलोड्रामेटिक कहा जा सकता है, लेकिन ठीक उसी तरह जब लोगों ने प्रकाश बल्ब और लोकोमोटिव का आविष्कार देखा। अब हमें ChatGPT-4o के रुप में एक नई तकनीक का व्यापक दृश्य देखने को मिल सकता है जो आगामी भविष्य में हमें उत्पादकता के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बना सकता है।”
ChatGPT-4o क्या है?
ओपन एआई की ओर से मल्टीमॉडल AI टूल GPT-4o पेश किया गया है जो कि टेक्स्ट तक सीमित नहीं है। इस खास एडवांस जेनरेटिव मल्टीमॉडल AI टूल से लोग टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो के जरिए भी एक-दूसरे से इन्टरैक्ट हो सकते है और अपने सवाल पूछ सकते हैं।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह एआई टूल रियल टाइम में लोगों के सवालों का तेजी से जवाब दे सकता है। आनंद महिन्द्रा ने इसी क्रम में इस खास एआई टूल के संभावनाओं को लेकर बात कही है।