Apple Store in India: मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में आज यानी मंगलवार को एप्पल का पहला स्टोर खुल गया है। एप्पल के सीईओ Tim Cook ने फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की। इस दौरान एप्पल के सैकड़ों फैंस और अधिकारी मौजूद रहे। गौर हो कि स्टोर की ओपनिंग से पहले ही लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंच गए थे।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex pic.twitter.com/MCMzspFrvp
— ANI (@ANI) April 18, 2023
20,000 स्क्वायर फीट में फैला है स्टोर
बता दें, भारत में एप्पल स्टोरी की ग्रैंड ओपनिंग के लिए सीईओ टीम कुक सोमवार को ही भारत पहुंच गए थे। आज उन्होंने मुंबई बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलकर इसकी ग्रैंड ओपनिंग की। बता दें, यह स्टोर करीब 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। जानकारी के अनुसार इस स्टोर में करीब 100 सदस्यों की एक टीम काम करेगी। साथ ही यह स्टोर 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं।
Maharashtra | Apple's first India store set to open in Mumbai's Bandra Kurla Complex (BKC) today. People stand in queues outside the store before its opening. pic.twitter.com/vISeWrwSTD
— ANI (@ANI) April 18, 2023
ये भी पढ़ें: Apple के CEO Tim Cook के साथ वड़ा पाव का लुत्फ उठाती दिखीं Madhuri Dixit, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहीं ये बात
20 अप्रैल को दिल्ली में खुलेगा दूसरा स्टोर
जानकारी के अनुसार देश का जो पहला स्टोर मुंबई में खोला गया है उसे Apple BKC के नाम से जाना जाएगा। कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपए किराए देगी। साथ ही रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ शेयर भी करेगी। कहा जा रहा है कि 20 अप्रैल यानी गुरुवार को एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलने जा रहा है।
The energy, creativity, and passion in Mumbai is incredible! We are so excited to open Apple BKC — our first store in India. pic.twitter.com/talx2ZQEMl
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
माधुरी ने खास अंदाज में किया था स्वागत
इससे पहले सोमवार को एप्पल के सीईओ टीम कुक का बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने खास अंदाज में स्वागत किया था। दोनों का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। इसमें दोनों वड़ा पाव खाते हुए नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट किया है और लिखा है- ‘Can’t think of a better welcome to Mumbai than Vada Pav!’
View this post on Instagram