Home बिज़नेस Atal Pension Yojana: खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! जानें कितने अन्य CRA...

Atal Pension Yojana: खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! जानें कितने अन्य CRA के साथ खोल सकते हैं अकाउंट

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना के ग्राहक अब तीन केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों (CRA) में से किसी एक के साथ खाता खोल सकते हैं। इसकी जानकारी पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से दी गई है।

0
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana: असंगठित क्षेत्र के प्रत्येक भारतीय नागरिक को वृद्धावस्था में आय प्रदान करने के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप इस योजना के ग्राहक हैं तो जान लें कि अटल पेंशन योजना तीन केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों (CRA) में से किसी एक के साथ खोला जा सकता है।

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने इस संबंध में खाता खोलने की सुविधा का विस्तार करते हुए एक परिपत्र जारी किया है। ऐसे में आइए हम आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ी इस ताजा अपडेट की जानकारी देते हैं।

Atal Pension Yojana से जुड़े ताजा अपडेट

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोलने व उसे बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत अब अटल पेंशन योजना (एपीवाई) खाता तीन सीआरए में से किसी एक के साथ खोला जा सकता है। इसमे प्रमुख रुप से प्रोटियन ईगॉव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, CAMS और KFin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं।

अटल पेंशन योजना के ग्राहकों के पास अपनी सुविधानुसार सीआरए स्विच करने का विकल्प भी है। पीएफआरडीए की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि अटल पेंशन योजना खाते में रखरखाव और अन्य संबंधित शुल्कों के लिए समय-समय पर कटौती की जाएगी। इसके लिए संबंधित बैंक के खाते में बैलेंस बनाए रखना जरुरी है। यदि ग्राहक समय पर भुगतान नहीं करता है तो अतिरिक्त शुल्क भी लगाया जा सकता है।

अटल पेंशन योजना का परिचय

अटल पेंशन योजना भारत के विभिन्न हिस्सों में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कराती है। इसकी शुरूआत 1 जून 2015 को की गई थी। इस योजना के तहत व्यक्ति एक निश्चित अवधि के लिए मासिक योगदान कर सकता है जिसके आधार पर उसे 60 वर्ष की आयु पूरे होने के पश्चात प्रति माह 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये की न्यूनतम पेंशन मिल सके। बता दें कि पेंशन की रकम खाताधारक द्वारा किए गए निवेश पर निर्भर करती है।

Exit mobile version