Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यBank Employees Salary Hike: IBA का ये प्रस्ताव बैंक कर्मचारियों की कराएगा...

Bank Employees Salary Hike: IBA का ये प्रस्ताव बैंक कर्मचारियों की कराएगा मौज, हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी और वेतन बढोतरी का प्रस्ताव किया पेश

Date:

Related stories

Virat Kohli Birthday: क्या अस्ट्रेलिया सीरीज के बाद किंग को क्रिकेट से कह देना चाहिए अलविदा? जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Virat Kohli Birthday: भारतीय बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग कोहली के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Canada में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद घिरी Trudeau सरकार! अस्ट्रेलियन मंत्री, PM Modi समेत कई वैश्विक नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Canada Temple Violence: कनाडा का ब्रैम्पटन (Brampton) शहर सुर्खियों में है। दरअसल बीते दिन ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर (Hindu Sabha Mandir) में खालिस्तानियों द्वारा हमला किया गया।

Bank Employees Salary Hike: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने सरकारी कर्मचारियों और कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के लिए 15% वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में सप्ताह में पांच दिन काम शुरू करने (5 डे विक) की योजना को भी शामिल किया गया है। वैसे तो यह प्रस्ताव गुरुवार को पेश किया गया था, लेकिन इस पर अभी तक मुहर नहीं लगी है क्योंकि कई यूनियनों ने वेतन में और बढ़ोतरी की मांग की है।

दूसरी ओर, पीएनबी जैसे बैंकों ने वेतन बढ़ाने के लिए एक अलग प्लान बनाया है। इन बैंकों ने 10% वेतन वृद्धि के लिए अलग से बजट आवंटित किया है। यह पैसा 15% वेतन वृद्धि के लिए भी आरक्षित है। यदि दोनों प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाती है, तो इसका मतलब है कि बैंक के कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

क्या है कर्मचारियों की मांग?

उधर, यूनियनों और कर्मचारियों का कहना है कि बैंक ने सितंबर 2024 में अच्छा मुनाफा कमाया और कर्मचारियों ने, लेनदारों को उबारने के अलावा, COVID-19 के माध्यम से अच्छा काम किया और सरकारी योजनाओं को बढ़ावा दिया। इन मामलों में कर्मचारी बेहतर मुआवजे के हकदार हैं और उनके वेतन में कम से कम 15% से ज्यादा बढ़ोतरी होनी चाहिए।

चुनाव से पहले बढ़ सकता है वेतन

बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं और वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आम चुनाव से पहले कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सरकार के साथ तीन साल की बातचीत के बाद आखिरी बार बैंक कर्मचारियों का वेतन 2020 में बढ़ाया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories