Bank Holidays: भारत में अब त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। अगले हफ्ते जहां नवरात्रि खत्म होने वाली है, तो वहीं महाअष्टमी, महानवमी और दशहरे भी आने वाला है। जिस वजह से देश के कई क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश है। जाहिर सी बात है सार्वजनिक अवकाश पर बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक या ब्रांच में आपके कुछ जरूरी काम हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें। क्योंकि बैंक बंद होने के चलते आपके काम अटक सकते हैं। वैसे तो त्योहारी सीजन में ज्यादातर बैकिंग कार्य ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन, लोन और खाता से जुड़े कई काम ऐसे होते हैं जिसमें आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ सकती है। इन छुट्टियों के दौरान आपको दिक्कत न हो, ऐसे में आपको बताते हैं की इस पूरे त्योहारी सीजन में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
अक्टूबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक
लंबी छुट्टियों का सिलसिला कल से शुरू होने वाला है। 22 अक्टूबर को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 23 अक्टूबर को महानवमी/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा के चलते देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 24 अक्टूबर को दशहरा के चलते सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 अक्टूबर के दिन दुर्गा पूजा (दसैन) के चलते कई जगह बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 26 अक्टूबर के दिन विलय दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर के दिन लक्ष्मी पूजा के चलते कई जगह बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर में भी हैं काफी छुट्टियां
अब बात करते हैं अगले महीने यानी नवंबर की। नवंबर में भी त्योहार के चलते कई सारी छुट्टियां हैं। जिसके चलते पूरे महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 6 साप्ताहिक छुट्टियां और अलग-अलग जोन के हिसाब से 9 त्योहारी छुट्टियां शामिल हैं। 1 नवंबर को करवा चौथ, 10 नवंबर को वंगाला महोत्सव, 12 नवंबर को दिवाली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 14 नवंबर को लक्ष्मी पूजा, 15 नवंबर को भाईदूज, 20 नवंबर को छठ, 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल, 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 30 नवंबर को कनकदास जयंती के चलते देश में अगल-अगल जोनों में बैंक बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।