Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसBank Holidays in September: महीने के आखिर में 7 दिन रहेगा बैंको...

Bank Holidays in September: महीने के आखिर में 7 दिन रहेगा बैंको पर ताला, छुट्टियों में ऐसे कर सकेंगे जरूरी काम, जानिए

Date:

Related stories

Winter Vacation: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! कड़ाके की ठंड में बंद रहेंगे इन राज्यों के स्कूल; देखें लिस्ट

Winter Vacation: सर्दियों के बढ़ने के साथ ही स्कूली छात्रों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमें घने कोहरे में स्कूल जाना, कड़ाके की ठंड झेलना आदि जैसी अन्य समस्याएं हैं।

Bank Holidays in September: सितंबर का महीना खत्म होने ही वाला है इसमें केवल कुल 9 ही दिन बाकी बचे हैं. इस दौरान इतने त्यौहार होने की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों का हॉलीडे रखा गया हैं. ऐसे में आपके शहर के बैंक भी अवकाश पर रहने वाले हैं, आइए जानते हैं कि 22 से 30 सितंबर के बीच आपके शहर के बैंक कब बंद रहेंगे और साथ ही इस बीच किस तरह से आप काम जारी रख सकते हैं, आइए जानते हैं-

सात दिन इन शहरों के बैंक बंद

22 सितम्बर 2023 आपको बता दें कि इस दिन नारायण गुरू समाधि दिवस होने की वजह से कोच्चि पणजी और त्रिवेंद्रम के बैंकों को छुट्टी पर रखा गया है.

23 सितम्बर 2023 को वहीं महीने का चौथा शनिवार होने की बजह से पूरे देश भर के बैंक अवकाश पर रहेंगे.

24 सितम्बर 2023 को रविवार होने के चलते पूरे देश भर में साप्ताहिक अवकाश है इसलिए बैंक भी बंद रहेंगे.

25 सितम्बर 2023 श्रीमंत शंकरदेव की जंयती है इस कारण गुवाहाटी में सभी बैंको की छुट्टी रहने वाली है.

27 सितम्बर 2023  पर मिलाद ए शरीफ के त्यौहार के चलते जम्मू, श्री नगर, त्रिवेंद्रम, कोच्चि आदि के बैंक अवकाश पर रहेंगे.

28 सितम्बर 2023 को ईद ए मिलाद होने के चलते नई दिल्ली, रांची, रायपुर, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, इंफाल, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, अहमदाबाद, आइजोल जैसे कई शहरों में बैंक हॉलीडे रखा गया है.

29 ईद ए मिलाद उल नबी के मौके पर जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक आदि जगहों के बैंको को छुट्टी पर रखा गया है.

कैसे करें छुट्टी पर बैंकों का काम

अक्सर छुट्टी होने पर बैंकों का काम रूक जाता है मगर इस बीच आपको रूकने की जरूरत नहीं है. इस दौरान आप नेट बैंकिंग के जरिए अपना काम खत्म कर सकते हैं, इसके अलावा ATM से भी कैश जमा करना और निकालना जैसे कामों को आसानी से किया जा सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Diksha Gupta
Diksha Guptahttps://www.dnpindiahindi.in
2022 से करियर की शुरुआत कर दीक्षा बतौर कंटेंट राइटर के रूप में अपने सेवाएं दे रही हैं। लिखने, पढ़ने और कुछ नया सीखने के जोश के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करती हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और वायरल खबरों पर लिखने में इन्हें विशेष रुचि है। diksha.gupta1019@gmail.com पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

Latest stories