Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसBank Rules: बिग अपडेट! बैंक खाते में न्यूनतम रकम रखने को लेकर...

Bank Rules: बिग अपडेट! बैंक खाते में न्यूनतम रकम रखने को लेकर RBI का नया नियम, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Bank Rules: देश में अधिकतर लोगों के बैंक खाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट हैं तो आपके लिए एक काम की जानकारी सामने आई है। जी हां, केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई (RBI) ने बैंक खाते को लेकर नए नियम जारी किए हैं। आरबीआई के नए नियम के बाद काफी बड़ा बदलाव आएगा। इस नियम के बाद अब खाते में न्यूनतम राशि रखने का नया नियम लागू होगा। आगे जानिए पूरी डिटेल।

कब से लागू होंगे नए Bank Rules

आरबीआई के नए बैंक नियम के मुताबिक, अब खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर बैंक जुर्माना नहीं लगा सकते हैं। ये नियम उन सभी खातों पर लागू होगा, जो पिछले 2 सालों से बंद पड़े हैं, जिनमें कोई लेनदेन नहीं हुआ है। आरबीआई का ये आदेश वित्त वर्ष 2024-25 यानी 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा।

नए Bank Rules के मुताबिक ये अकाउंट नहीं हो सकते बंद

नए नियमों में आरबीआई ने कहा है कि स्कॉलरशिप और डॉयरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) वाले खाते खुले हैं, बैंक उन्हें इन एक्टिव नहीं कर सकते हैं। अगर ये खाते दो साल से अधिक समय के बाद चालू नहीं रहते हैं तो भी इन्हें इन एक्टिव नहीं किया जा सकता है।

अब नहीं देना होगा कोई चार्ज

आरबीआई ने बताया है कि बैंकिंग सिस्टम में लावारिस पड़ी रकम को कम करने और ऐसी राशि को सही दावेदारों तक पहुंचाने की मांग की गई है। साथ ही बैंकों को ग्राहकों को उनके खाते इन एक्टिव होने की जानकारी एसएमएस, लेटर या ईमेल के माध्यम से देनी होगी।

नए नियमों के अनुसार, अगर कोई बैंकधारक अपने इन एक्टिव अकाउंट को फिर से शुरू करना चाहता तो उसे इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वह आसानी से एक बार फिर से अपना खाता स्टार्ट कर सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories