Basmati Rice Ban: बासमती चावल के निर्यात को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत सरकार ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, कि अब देश से सिर्फ 1200 डॉलर प्रति टन से अधिक दाम वाले चावल का ही निर्यात नहीं किया जा सकेगा। और न ही इसकी अनुमति मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी। सफ़ेद बासमती चावल निर्यात के बैन पर प्रश्न पूछे जाने की स्थिति में केंद्र सरकार ने बताया, कि उन्होंने यह फैसला धांधली रोकने के लिए लिया है। मंत्रालय का साफ़ कहना है प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में सफ़ेद गैर-बासमती चावल की धांधली की जा रही है। इसे रोकने के लिए हमने यह कदम उठाया है।
भारत के इस फैसले से दुनिया में मच सकता है हाहाकार
बता दें कि भारत और चीन चावल उत्पादन के मामले में सबसे अग्रणी देश हैं। ऐसे में अगर ये दोनों देश चावल की निर्यात पर अचानक से बैन लगा देते है, तो इसका सीधा असर ग्लोबल मार्किट (वैश्विक बाजार) पर पड़ेगा। यह बात भी बिल्कुल सही है, कि भारत अकेला ऐसा देश है जो चावल निर्यात के मामले में 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। ऐसे में केंद्र की तरफ से बासमती चावल प्रतिबंध को लेकर लिया गया फैसला दुनिया के लिए संकट पैदा कर सकता है।
भारत सरकार ने इसी साल इन चीजों पर लगाए बैन
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब भारत सरकार ने किसी चीज पर निर्यात को लेकर बैन लगाया हो। पिछले महीनें ही बढ़ती महंगाई के कारण भारत सरकार ने गैर-बासमती चावल पर प्रतिबन्ध लगया था। इसके बाद पिछले हफ्ते ही खबर आई थी, कि चीनी के निर्यात पर भारत सरकार अक्टूबर में बैन लगा सकती है। वहीं प्याज (Onion price hike) के दामों को लेकर भारत सरकार ने विदेशी निर्यात पर 40 फ़ीसदी अधिक शुक देय का नियम लगा दिया था। तब इस बात को लेकर नासिक में व्यापारियों ने खूब धरना प्रदर्शन किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।