Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंराजधानी पटना में Bihar Business Connect 2024 का हुआ शुभारंभ, कई बड़ी...

राजधानी पटना में Bihar Business Connect 2024 का हुआ शुभारंभ, कई बड़ी कंपनियां करेंगी शिरकत; क्या बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर?

Date:

Related stories

Bihar Business Connect 2024: दो दिन चलने वाले Bihar Business Connect 2024 का शुभारंभ हो चुका है। बता दें कि इसका आयोजन पटना के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस कनेक्ट में 70 से अधिक कंपनियों और उनके उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य बिहार में बड़ी संख्या में रोजदार पैदा करना और निवेशकों के लिए एक अनुकूल राज्य बनाना है। वहीं अब सबसे बड़ी सवाल यह भी है कि क्या बिहार विधान चुनाव में इसका असर पड़ेगा।

Bihar Business Connect 2024 का हुआ शुभारंभ

बता दें कि दो दिवसीय चलने वाले Bihar Business Connect 2024 की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान बिहार को दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहें। जानकारी के मुताबिक इस कनेक्ट में 70 से अधिक उद्योगपतियों के शिरकत करने की खबर है। गौरतलब है कि साल 2023 के बिजनेस कनेक्ट में 38000 करोड़ रूपये का निवेश आया थी वहीं करीब 600 उद्यमियों ने हिस्सा लिया था।

Bihar Business Connect 2024 में कई बड़ी कंपनियां करेंगी शिरकत

आपको बताते चले कि इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, बुनियादी ढ़ाचा, कनेक्टिवटी, निर्यात समेत कई उद्योगों पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। इसके अलावा देश विदेश की कई बड़ी कंपनियों और उनके उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है।

वहीं कल यानि 20 दिसंबर को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे और MoU पर हस्ताक्षर भी करेंगे। गौरतलब है कि रोजगार की दिशा में बिहार सरकार यह कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है। मालूम हो कि जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने है।

क्या बिहार विधानसभा चुनाव में पड़ेगा इसका असर

बिहार में अगले साल यानि 2025 में विधानसभा चुनाव भी होने है। जिसके देखते हुए बिहार सरकार का यह एक बढ़िया कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में चुनाव के दौरान रोजगार मुद्दा काफी बड़ा होता है। वहीं बिहार में बड़ी- बड़ी कंपनियों के आने से यहां पर रह रहे लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। हालांकि यह कयास लगाना अभी गलत होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव पर इस समिट का असर पड़ेगा या नहीं, यह तो केवल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Latest stories